हर शाम बहू से सास मंगाती थी अजीब चीज, थाने पहुंचा मामला, शिकायत सुन पुलिस ने पकड़ा माथा

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक बार फिर से सास-बहू के विवाद का अनोखा मामला पहुंचा है. यहां पर बहू ने अपनी सास पर रोज शराब पीने का आरोप लगाया है, और कहा है कि सास रोज शाम में शराब पीती है. उससे चखना लाने को बोलती है. जब बहू ने मना किया तो सास-बहू में विवाद होने लगा. अंत में बहू ने शिकायत थाना पुलिस से की तो मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया.

आगरा के लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी एक साल पहले रामबाग के रहने वाले युवक से हुई थी. युवक सरकारी अस्पताल में नौकरी करता है. शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला लेकिन दो महीने बाद ही सास से बहू का झगड़ा होने लगा, और झगड़े की वजह बनी शराब. बहू का आरोप है कि उसकी सास रोज शाम में शराब पीती है, और उससे शराब के साथ के लिए चखना, पनीर और सलाद की डिमांड करती है. कुछ दिनों तक तो बहू-सास के आदेश का पालन करती रही, लेकिन लगातार शराब का सेवन करने से बहू ने अपनी सास को मना किया तो जंग छिड़ गई.

कई बार सास के बोलने पर बाबू ने चखना, पनीर टिक्का, सलाद नहीं दिया, बस इसी पर बात बिगड़ती चली गई, और बहू अपने मायके में रुक गई. अंत में बहू ने थाना पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. परिवार-परामर्श केंद्र के काउंसलर्स डॉक्टर अमित गौड़ ने बताया कि शराब को लेकर सास-बहू में विवाद होता है. दो तारीख में सास हाजिर नहीं हुई है, अब अगली तारीख दी गई है. अगर उस तारीख पर भी सास नही आई तो मुकदमा दर्ज करने के आदेश कर दिए जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *