पूनम पांडे पर दर्ज हो FIR, मौत का झूठा दावा करने पर सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पुलिस को लिखा पत्र

मशहूर मॉडल व अदाकारा पूनम पांडे अपनी मौत का झूठा दावा करने के बाद मुसीबत में घिरती दिखाई दे रही हैं। अब पूनम पांडे के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने के लिए एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग हो रही है।

शनिवार को ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इसको लेकर पुलिस को पत्र भी लिखा है। ऐसोसिएशन के तरफ से विक्रोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि पूनम पांडे और उनके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।

बता दें, एक दिन पहले खबर आई थी कि मॉडल पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई। इसके बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक जताकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत उनकी मौत पर दुख जताने वाली पहली सेलीब्रिटी थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि यह बहुत दु:खद है, एक यंग लड़की को कैंसर से खोना विभिषिका है। ओम शांति!

पूनम पांडे ने जारी किया वीडियो

इसके ठीक एक दिन बाद पूनम पांडे सामने आईं और कहा कि वह जिंदा हैं। ये सब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए किया था। पूनम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि इसकी जरुरत क्यों है। वीडियो को शुरू करते हुए पूनम ने कहा, मैं उन सभी से माफी मांगती हूं, जिन्हें मैंने हर्ट किया। मेरा मकसद सिर्फ सभी को एक ऐसी चर्चा पर ले जाना है, जिसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करते और वो है सर्वाइकल कैंसर।”

‘हां… मैंने अपनी मौत का नाटक किया’

उन्होंने आगे कहा, “जानती हूं कि यह बहुत ज्यादा है। पर, ऐसा करने के बाद अचानक से ही हम सभी सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे हैं। इस बीमारी पर चर्चा होना जरूरी था और मुझे गर्व है कि जो मुझे अपनी मौत की खबर से हासिल करना था, वो मैंने किया। पूनम ने एक और वीडियो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, ‘मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा करना चाहती हूं – मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं ये बात उन हजारों महिलाओं के लिए नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से अपनी जिंदगी खोई है। मैं आपको यही बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर दूसरे कैंसर की तरह नहीं है, इसे रोका जा सकता है। आपको सिर्फ अपना टेस्ट करवाना है और एचपीवी वैक्सीन लेना है। हम यह सब कर सकते हैं ताकि इस बीमारी के चलते किसी और को अपनी जान ना गंवानी पड़े।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *