गर्मी के मौसम में मेकअप को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए अपनाएं ये 6 समर टिप्स, निखर कर आएगी चेहरे की चमक

skin care

गर्मी के मौसम में चेहरे की रंगत खराब हो जाती है इसका कारण है कि बाहर मौसम में गर्म हवा धूल मिट्टी बढ़ता हुआ पोलूशन आपको चेहरे की रंगत को खराब कर देता है। ऐसे मौसम में अगर अपने चेहरे पर मेकअप किया है तो आपका फाउंडेशन भी पिघलने लगता है। मस्कारा चेहरे पर फैल जाता है। आपकी स्किन ऑयली हो जाती है। गर्मी के मौसम में हम यह नहीं कहते कि आप अपने चेहरे की केयर करना छोड़ दें या फिर आप अपना मेकअप करना छोड़ दें। लेकिन आपको अपना चेहरे का खास ख्याल भी रखना होगा।

 अगर आप मेकअप करना चाहते हैं तो इस मौसम के लिए कुछ खास ऐसे टिप्स हैं। जिनको अपनाकर आप अपने मेकअप को पूरा कर सकती है। उससे आपके चेहरे की खूबसूरती भी बनी रहेगी। ना आप का काजल चेहरे पर खिलेगा और ना ही आपका आईलाइनर चेहरे पर फैल पाएगा। नेट सर्फ कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड की आयशा जैन ने समर मेकअप के लिए कुछ खास टिप्स बताए हैं। जिनको आप अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं और आप अपने मेकअप को सही बना सकते हैं। साथ में आप अपने चेहरे का निखार भी पूरा बरकरार रख सकते हैं। आइए जानते हैं।

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

गर्मियों में आप घर से बाहर निकल ले तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना ना भूले। क्योंकि गर्मी में जब घर से बाहर निकलते हैं तो चेहरे पर पसीना ज्यादा आता है। इसीलिए आपको थोड़ा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। मॉइश्चराइजर आपकी स्किन टोन को एक समान मात्रा में रखता है और आपके चेहरे का लुक भी चमकदार बनाता है।

क़्ले मास्क का प्रयोग

गर्मी में आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा तेल जमा हो जाता है। यह समस्या लगभग हर महिला के साथ होती है। ऐसे में मेकअप का अधिक समय तक टिके रहना भी असंभव होता है। गर्मियों में आप क्ले मास्क का प्रयोग कर सकती है। क्योंकि स्कीम में मौजूद टी – जोन आपके स्कूल में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को सूखने का काम करता है। अगर आप क्ले मास्क का प्रयोग करते हैं तो आपको इससे बहुत फायदा मिलेगा।

लाइटवेट प्राइमर

मोश्चराइजर या फिर बेस्ट क्रीम लगाने के बाद में प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। प्राइमर आपकी स्किन के मेकअप को पिघलने से भी बचाता है। इसीलिए गर्मियों में लाइट प्राइमर का चुनाव करें ताकि आपका मेकअप अच्छे से आपके स्किन के साथ मिल जाए और आपकी स्क्रीन पर वह भारी भी ना पढ़े।

क्रीमी आई शैडो लगाने से बचें

आप जब भी अपने फेस पर क्रीमी आईशैडो का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपके मेकअप का लुक खराब कर सकता है क्रीमी आईशैडो आपके ब्रेकअप को फैला सकता है। गर्मियों में नेचुरल लुक के साथ में मेकअप ज्यादा सही होता है। थोड़े ट्रांसलेट पाउडर का भी आप प्रयोग कर सकते हैं। गर्मियों में रेगुलर पेंसिल लाइनर लगाना, आपके मेकअप में खास मदद करेगा।

ब्राउज़र के साथ लाए निखार

गर्मियों के मौसम में आप चमकीले किसी भी मेकअप प्रोडक्ट का उपयोग में ना लें। ब्राउज़र में टेंस स्टाइलिश होते हैं जो कि स्क्रीन पर बहुत ज्यादा अच्छे लगते हैं। आपके चेहरे के लुक को वो और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं। इसीलिए ब्राउज़र को आप चेहरे पर उन जगहों पर लगाए, जहां पर सूर्य की रोशनी पहले पड़ती है।

सेटिंग स्प्रे से करें मेकअप सेट

मेकअप को पूरा करने के लिए आप सेटिंग स्प्रे उपयोग में ले सकते हैं। इसका फार्मूला ऐसा होता है जो कि मेकअप को पूरी तरह से सील कर देता है। इसके प्रयोग से अगर आप मेकअप हटाने के लिए सोचते हैं तो आपको मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल भी नहीं करना है। आपको मेकअप के टच अप करने के लिए कुछ छोटे-छोटे पाउडर और स्प्रे भी हमेशा अपने साथ रखने होंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *