चार इंटरनेशनल प्लेयर और 109 का टारगेट, 50 पर कोई विकेट नहीं 103 पर पूरी टीम ढेर

रणजी ट्रॉफी में एलिट ग्रुप-सी में कर्नाटक और गुजरात के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में गुजरात की टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को सिर्फ 6 रन से हराया. चौथी पारी में कर्नाटक के सामने जीत के लिए महज 109 रनों का लक्ष्य था लेकिन टीम 103 रन पर सिमट गई. मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मनीष पांडे और प्रसिद्ध कृष्णा जैसी इंटरनेशनल प्लेयर्स से सजी कर्नाटक की टीम एक समय बिना विकेट खोए 50 रन बना चुकी थी. लेकिन गुजरात के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने 7 विकेट लेकर अगले 53 रन में कर्नाटक को ऑलआउट कर दिया.

इस मुकाबले में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात की टीम ने क्षितिज पटेल (95) और उमंग कुमार (72) की पारी की बदौलत 264 रन बनाएं. कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक ने चार जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, रोहित कुमार, शुभांग हेगड़े और विजयकुमार ने दो-दो विकेट चटकाया.

पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक

ओपनर आर समर्थ (72) और कप्तान मयंक अग्रवाल ने कर्नाटक को ठोस शुरुआत दिलाई. टीम इंडिया से बाहर चल रहे अग्रवाल ने सिर्फ 124 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़े. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 42 और अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने 88 रनों की पारी खेली. कर्नाटक की टीम पहली पारी में 374 रन बनाने में सफल रही. पहली पारी के आधार पर कर्नाटक के पास 110 रन की लीड थी.

गुजरात की टीम दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सकी. टीम के चार विकेट सिर्फ 52 रन पर ही गिर गए. इसके बाद मनन हिंगरजिया (56) और क्षितिज पटेल (26) ने पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. वहीं उमंग कुमार (56) ने लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा. हालांकि पूरी टीम सिर्फ 219 रन पर आउट हो गई. कर्नाटक को महज 109 रनों का लक्ष्य मिला.

टीम इंडिया के शेर देसाई के सामने हुए ढेरपहली पारी के आधार और कर्नाटक के बल्लेबाजों के फॉर्म को देखते हुए लक्ष्य बेहद आसान था. कर्नाटक की टीम ने चौथी पारी में आसानी से 9.2 ओवर में 50 रन बना लिए थे. लेकिन फिर चला सिद्धार्थ देसाई का जादू. बाएं हाथ के स्पिनर ने 42 रन देकर 7 विकेट चटकाया. उनका साथ रिंकेश वाघेला ने दिया. वाघेला ने तीन विकेट झटके. इस तरह कर्नाटक की पूरी टीम सिर्फ 103 रन पर ऑल आउट हो गई.

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *