MI vs SRH Playing 12 : कौन मारेगा आज बाजी, इन खिलाड़ियों पर हो सकता है दांव

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें एक बार फिर से मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। हालांकि अभी तक दोनों टीमें अपना एक एक मैच खेल चुकी हैं, लेकिन जीत नसीब नहीं हो सकी। अब आज एक टीम का खाता तो खुल जाएगा, लेकिन दूसरी को निराशा हाथ लगेगी। ऐसे में चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि आज टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती हैं और कौन ​से खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में नजर आ सकते हैं।

सनराइजर्स के लिए अभी तक नहीं आए हैं वानिंदु हसरंगा 

बात सबसे पहले करते हैं सनराइजर्स हैदराबाद की। टीम ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जब उसका मैच केकेआर ​के खिलाफ था। एक हारे हुए मैच में हे​नरिक क्लासेन ने जान फूंकने का काम किया, लेकिन आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि एसआरएच को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच खबर है कि श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा अभी भी अपनी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं, उनके लिए टीम को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। केकेआर के खिलाफ मार्को जानसेन काफी महंगे साबित हुए थे, ऐसे में क्या पैट कमिंस अगले मैच में उनकी जगह किसी दूसरे विदेशी खिलाड़ी पर दांव लगाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।

आज का मैच भी मिस कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव 

मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस से करीब करीब जीत ही गया था, लेकिन जीटी ने आखिरी के कुछ ओवर्स में बाजी पलटकर मैच अपने नाम कर लिया। अब बतौर मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पांड्या को पहली जीत की तलाश है। लेकिन इस बीच हार्दिक की टेंशन इसलिए बढ़ी होगी, क्योंकि सूर्यकुमार यादव आज का मैच भी मिस करते हुए नजर आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए मिडल आर्डर की रीढ़ हैं, उनके बिना टीम काफी कमजोर की नजर आती है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 12 : मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जानसन/फजलहक फारूकी, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

इम्पैक्ट प्लेयर : टी नटराजन और अभिषेक शर्मा को बतौर इम्पैक्ट सब लाया जा सकता है। कौन खिलाड़ी इसकी भूमिका निभाएगा, ये काफी हद तक इससे तय होगा कि टीम पहले ​बैटिंग कर रही है या फिर गेंदबाजी।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 12 : ईशान किशन, रोहित शर्मा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।

इम्पैक्ट प्लेयर : डेवाल्ड ब्रेविस और ल्यूक वुड को इसके लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जो टीम पहले बैटिंग करेगी या फिर बॉलिंग, उसके आधार पर प्लेइंग इलेवन तय होगी, बाद में एक खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर एंट्री कर जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *