60MP सेल्फी कैमरा वाले चार नए फोन, मिलेगी 100W तक की चार्जिंग, लुक भी जबर्दस्त

60MP सेल्फी कैमरा वाले चार नए फोन, मिलेगी 100W तक की चार्जिंग, लुक भी जबर्दस्त

मार्केट में चार नए स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। ये स्मार्टफोन हुवावे की नोवा 12 सीरीज के हैं। इस सीरीज में आने वाले इन फोन्स का नाम- Huawei Nova 12, Huawei Nova 12 Lite, Huawei Nova 12 Pro और Huawei Nova 12 Ultra है। कंपनी के ये नए फोन 60 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस हैं। कंपनी ने इन फोन्स को 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। नोवा 12 सीरीज के ये लेटेस्ट फोन 100W तक की फास्ट चार्जिंग और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

हुवावे नोवा 12 अल्ट्रा और नोवा 12 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
नोवा 12 अल्ट्रा 12जीबी रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। वहीं, नोवा 12 प्रो को कंपनी ने 12जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर नोवा 12 अल्ट्रा में Kirin 9000SL और नोवा 12 प्रो में Kirin 8000 5G चिपसेट दिया गया है। इन फोन में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और 300Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए इन फोन मे 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए भी कंपनी इनमें दो कैमरे दे रही है। इनमें एक 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। इन फोन की बैटरी 4600mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन Harmony OS 4.0 पर काम करता है।

हुवावे नोवा 12 और नोवा 12 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन
हुवावे की नई सीरीज के ये दोनों फोन प्रोसेसर के मामले में एक दूसरे अलग हैं। नोवा 12 में कंपनी Kirin 8000 चिपसेट दे रही है। वहीं, नोवा 12 लाइट स्नैपड्रैगन 778G 4G प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी इन फोन में 2412×1084 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दे रही है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए इन फोन में ऊी 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा 60 मेगापिक्सल का है। इन फोन में सेल्फी के लिए दो कैमरे नहीं दिए गए हैं। फोन्स की बैटरी 4500mAh की है, जो 66 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इन फोन में वाई-फाई 2.4GHz, 5GHz, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-C और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *