शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक.. जानें ये सितारे किस कार की करते हैं सवारी?
फैंस अपने फेवरेट स्टार को लेकर अक्सर कई चीजे सोचते हैं कि वो क्या खाते हैं किस ब्रांड का प्रोडक्ट यूज करते हैं या फिर उनके पास कौन सी कार है? अब ऐसे में हम आपको आपके फेवरेट फिल्म स्टार की कार के बारे में बताएंगे.
हिंदी सिनेमा के 5 सबसे पॉपुलर चेहरों की बात करें तो तीनों खान शाहरुख खान के साथ, सलमान खान,आमिर खान का नाम तो आता ही है साथ ही इनके अलावा अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार का भी नाम जुड़ जाता है. इन पांचों ही स्टार्स को हिंदी सिनेमा में बॉलीवुड का बादशाह समझा जाता है. आज हम आपको इन खान सितारों की गाड़ी और उनके दाम के बारे में बताएंगे.
शाहरुख खान
पिछले साल पठान, जवान और डंकी जैसी बैक टू बैक सुपरहिट फिल्मों के बाद शाहरुख खान काफी कमाई कर चुके हैं. इनकी कार की बात करें तो फिलहाल किंग खान के पास रोल्स रॉयस की सुपर लग्जरी एसयूवी कलिनन ब्लैक बैज है. इनकी इस कार का रंग सफेद है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है.