स्किन केयर हैक्स से पाएं जबरदस्त रिजल्ट.. जो बनाएं चेहरे को खूबसूरत व जवां 

हमारी हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है अगर आप आप इसमें डेली रूटीन से अपना स्क्रीन का केयर करेंगे और उसको फॉलो करेंगे। तब आपको इसका पूरा असर दिखेगा। सुबह और शाम के समय स्किन केयर रूटीन करते हैं। तब जाकर उसके फायदे नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से हैंक आते रहते हैं। जिनसे कि आप अपनी स्कीन में सुधार कर सकते हैं।

लेकिन इनमें कितने हैं आपकी स्कीन पर काम करेंगे या नहीं इसके बारे में शायद हम कुछ कह नहीं सकते है। अगर आपने कभी इनको आजमा कर देखने की कोशिश की है। कभी कुछ कहा जा सकता है लेकिन आप अपनी स्किन को ग्लोइंग करना चाहती हैं तो हम कुछ ऐसे हैक बताएंगे। जो आपकी स्क्रीन पर अच्छे रिजल्ट देंगे और उनका कोई गलत ही इफेक्ट नजर नहीं आएगा।

1. डबल क्लीनिंग का हैक

अपनी स्किन को बेहतरीन बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण ब्यूटी टिप्स में से आपको फैसियल क्लींजर का इस्तेमाल करना सही ढंग से आना चाहिए। डबल क्लींजिंग का लाभ आप की स्कीम की दिनभर की गंदगी और ऑइली स्किन को हटाता है। डबल स्क्रीन क्लींजर स्कीन टाइप या कंसर्न पर भी काम करता है। त्वचा को हाइड्रेट और स्मूथ बनाने का काम करता है। वैसे आपको बता देना चाहते हैं कि डबल क्लीनिंग आपको रोजाना नहीं करनी है। जब आप बहुत ज्यादा हैवी मेकअप करते हैं। तब आपको डबल क्लीनिंग हैक करनी है।

2. मोस्चराइजर्ड के ऊपर फेशियल ऑयल

बहुत कम महिलाओं ने इस वाले हैंक के बारे में सुना है क्योंकि यह एक बहुत गंभीरता  हैक है। लेकिन इस हैक में आपको आपकी स्कीन पर एक अलग ही परिणाम देखने को मिलेगा। मोस्चराइजर्ड करने के बाद में आपको फेशियल ऑयल लगाना होगा। यह आप की स्कीन में अच्छे से रोकने का काम करता है। चेहरे की नमी को बढ़ाता है। इसीलिए मॉइस्चराइजर करने के बाद में फेशियल ऑयल जरूर लगाएं।

3. सनस्क्रीन हैक

घर से बाहर निकलने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। सनस्क्रीन सूर्य की हानिकारक किरणों से आपके चेहरे को बचाता है। लेकिन इसको कितनी मात्रा में लगाना है। इस बात के बारे में लोगों को सही से जानकारी नहीं है तो आपको बता दें कि सनस्क्रीन हमेशा दो अंगुलियों पर लेकर फेस पर लगाना चाहिए। सनस्क्रीन को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

4. प्रोडक्ट मसाज हैक

स्किन केयर प्रोडक्ट का प्रयोग स्किन की मसाज करने के लिए किया जाता है। इन सभी प्रोडक्ट से आपके स्कीन सील हो जाती है। इसीलिए प्रोडक्ट का प्रयोग करते समय आराम से धीरे-धीरे मसाज करे। मॉइस्चराइजर की मसाज फेशियल मसाज को एक्टिवेट करती है। इसके सरकुलेशन से आपके स्कीन में अलग ही निखार देखने को मिलेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *