Jasmin Bhasin Biography in Hindi/ जैस्मिन भसीन बायोग्राफी इन हिंदी

Jasmin Bhasin Biography- जैस्मिन भसीन भारतीय टेलीविजन की अभिनेत्री और सुपरमॉडल के रूप में जानी जाती है । इन्होंने बहुत कम उम्र में अच्छा नाम कमा लिया। आज तक टीवी अभिनेत्री है सबसे ज्यादा पहचान इनको बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म से मिली थी। सन 2015 में उन्होंने पहली बार टीवी सीरियल की दुनिया में कदम रखा था आज तक मॉडलिंग करती हुई और काम करती हुई नजर आई हैं। मीडिया पर भी इनको एक्टिव देखा जाता है। आज हम आपको जैस्मिन भसीन की जीवनी एजुकेशन कैरियर माता-पिता के बारे में जानकारी देने वाले हैं शायद आपको इन सभी के बारे में जानकारी नहीं होगी तो हम यहां आपको सभी के बारे में बताएंगे।

जैस्मिन भसीन का जीवन परिचय/Jasmin Bhasin Biography

01नामजैस्मीन भसीन
02जन्मतिथि28 जून 1990
03जन्मस्थानकोटा राजस्थान
04पेशाटेलीविजन अभिनेत्री,मॉडल
05राष्ट्रीयताभारतीय
06धर्मसिख
07प्रसिद्ध टशन-ए-इश्क, बिग बॉस14, खतरों के खिलाड़ी सीजन 9

जैस्मिन भसीन का जीवन

Jasmin Bhasin Biography- जैस्मीन भसीन बहुत ही खूबसूरत और टैलेंटेड सुपर मॉडल अभिनेत्री हैं। इनका जन्म राजस्थान के कोटा जिले में 28 जून 1990 को हुआ था‌। इनके पिता का नाम सुरपाल मशीन और माता का नाम गुरमीत कौर है। इनके एक छोटा भाई मन करण भसीन है। जैस्मिन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के कोटा से ही की थी। 

उसके बाद इन्होंने जयपुर हॉस्पिटल इटी में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया था जैस्मिन ने अपने बचपन की यादों के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि “वह अक्सर नाना नानी के यहां जयपुर में जाया करती थी। वह राजा पार्क में पली-बढ़ी है। नाना की दुकान बापू बाजार में हमेशा गर्मियों की छुट्टी खत्म होने के बाद में उनकी मां उनको जयपुर नाना नानी के यहां लेकर चली जाती थी। वहा जयपुर के जयपुरी लहंगे पहनकर उंगली पकड़कर वह मार्केट में घूमा करती थी। जैस्मिन भसीन की शादी शुदा जिंदगी की बात करें तो वह अभी वर्तमान समय में अधिक होने के साथ में रिलेशनशिप में हैं अक्सर इनको हर जगह अली गोनी के साथ ही देखा जाता है।

Narendra modi biography in : नरेंद्र मोदी की जीवनी शिक्षा राजनीतिक सफर

जैस्मिन भसीन का कैरियर

Jasmin Bhasin Biography- जैस्मिन भसीन का कैरियर देखा जाए तो इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद में शुरू से ही मॉडलिंग की तरफ अपना रुझान रखा था। एक तरह से अपना कैरियर मॉडलिंग की दुनिया में ही रखा। वहां उन्होंने सबसे पहले सबसे बड़े बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग सूट करना शुरू कर दिया था‌ 

टेलीविजन एडवर्टाइजमेंट के साथ-साथ शार्ट ऐड मूवीस में भी काम करना शुरू कर दिया। विज्ञापन शूटिंग के दौरान एक तमिल के डायरेक्टर ने इनको देखा और उन्होंने अपनी फिल्म  vaanam में इनको एक कैरेक्टर प्ले करने के लिए कहा जैस्मीन भसीन ने 2011 में तमिल फिल्में बालम से फिल्मी कैरियर की शुरुआत कर दी थी उसके बाद में साउथ की कई फिल्मों में इनको देखा गया जिनमें से करोड़पति बेटा लेडीज एंड जेंटलमैन जैसी फिल्में शामिल है।

जैस्मिन नेट टेलीविजन की दुनिया में भी सबसे पहले ज़ी टीवी के प्रसिद्ध सीरियल टशन-ए-इश्क जो कि 2015 में आया था उसमें मेल लीड कैरेक्टर में ट्विंकल तनेजा के किरदार को निभाया था उसके बाद में 2017 में कलर्स टीवी सीरियल में दिल से दिल तक गुजराती लड़की की भूमिका निभाई थी 2016 में तो इनको गोल्ड अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था इनको टशन-ए-इश्क में अच्छा रोल प्ले करने के लिए सम्मान दिया गया था।

फिर यह कलर्स टीवी पर आने वाले रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में भी एक कंटेस्टेंट के रूप में आई थी सन 2019 में कलर्स टीवी पर आने वाले सीरियल नागिन 4 में नयनतारा की भूमिका में देखा गया था। 2020 में कलर्स टीवी पर सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट के रूप में पार्टिसिपेट किया लेकिन 2021 में यह शो से बाहर हो गई थी।

जैस्मिन भसीन का social media account

Jasmin Bhasin Biography- आज के समय में हर बड़ी सेलिब्रिटी का सोशल मीडिया अकाउंट ना हो ऐसा हो नहीं सकता सभी लोग सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी हर छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी अपडेट देते हैं वही जैस्मिन भसीन भी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आती है जैस्मीन भसीन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स आप देख सकते हैं अक्सर यह सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई पिक्चर को अपलोड करती नजर आती हैं आप इनकी हर तरह की एक्टिविटी की फोटो सोशल मीडिया पर देख सकते हैं..

  • इंस्टाग्राम अकाउंट : – @jasminbhasin
  • टि्वटर अकाउंट : –  @jasminbhasin
  • फेसबुक अकाउंट : – नही है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *