गाजियाबाद पुलिस ने किया कमाल : बैक गियर आरोपी चालक को दबोचा, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया था पकड़ने का चैलेंज
शहर में बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुई थी। जिसमें एक पुलिस वैन को छकाते हुए i20 कार चालक बैक गियर में कार दौड़ा रह था। उसके आगे पुलिस की गाड़ी सायरन बजाते हुए उसे रुकने का इशारा कर रही थी। लेकिन कार चालक पुलिस को छकाते हुए फरार होने में कामयाब हो गया था। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर देखते-देखते वायरल हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कार चालक को पकड़ने के लिए पुलिस को चैलेंज दिया था। पुलिस ने इस मामले में अब आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
बुधवार रात 10 बजे इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर एक i20 कार चालक को पुलिस की वैन द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कीर चालक ने रिवर्स गियर में की वापस रॉन्ग साइड में दौड़ा दी इसके बाद पुलिस ने भी लगभग उसका पीछा करते हुए कुछ दूरी तक पलिस वैन से उसका पीछा किया। लेकिन पुलिस को छकाते हुए युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद कुछ ही देर में वायरल हो गई।
आरोपी को उसके घर से दबोचा
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। दो दिन बाद युवक को गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी की i20 कार को भी कब्जे में लिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया था पुलिस को चैलेंज
इस मामले में राजनीतिक रंग भी देखने को मिला था। जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर इस घटना से जुड़ा वीडियो जारी करते हुए लिखा कि “उत्तर प्रदेश में कानून तोड़ने वालों और कानून की रक्षा करने वालों में है ये कैसा करार… दो किमी तक उल्टा दौड़ाया फिर भी कार वाला हो गया फरार। उन्होंने आगे लिखा कि “पुलिस का काम वीडियो गेम की तरह खेलना नहीं है, पुलिस अपना कर्तव्य निभाए और सत्ता का झंडा लगी कार पकड़ कर लाए।