गाजीपुर लैंडफिल साइट की आग अभी बुझी भी नहीं, जलने लगा दिल्ली-NCR में कूड़े का एक और पहाड़
गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग अभी बुझी भी नहीं है और दिल्ली-NCR की एक और लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है. गाजीपुर के अलावा दूसरी आग गुरुग्राम के बंधवारी लैंडफिल में लगी है. फायर डिपार्टमेंट मौके पर मौजूद है.
फिलहाल, किसी जनहानि की सूचना नहीं है.
बता दें कि गाजीपुर लैंडफिल में जमा कचरे में रविवार शाम को आग लग गई थी. ये आग करीब 40 घंटे बीतने के बाद भी पूरी तरह से काबू नहीं हो पाई है. लैंडफिल साइट पर लगी आग से आसपास के इलाके में धुएं का घना गुबार आसमान में जमा हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गाजीपुर लैंडफिल की 90% आग बुझी
बता दें कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लगी थी, जिस पर सोमवार करीब देर रात टीम ने 90% काबू पा लिया. देर रात एमसीडी ने अपने बयान में कहा कि 90 प्रतिशत आग बुझा दी गई है और 3 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में लगभग 40-50 छोटी अलग-अलग लपटें बची हुई हैं. आग बुझाने के लिए लगभग 600 मीट्रिक टन निष्क्रिय और C&D कचरे का इस्तेमाल किया गया था.
धूल को बैठाने ली गई स्रपिंकलर की मदद
आग पर काबू पाने के लिए 16 एक्सकेवेटर, 2 बुलडोजर और 6 दमकल गाड़ियों की मदद ली गई थी. साथ ही स्प्रिंकलर की मदद से ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि आसपास के इलाके में राख और धूल के कण न उड़े.
2022 में 3 बार लगी थी लैंडफिल में आग
अधिकारियों के मुताबिक गर्म और शुष्क मौसम आग लगने का संभावित कारण है. इसके अलावा साल 2022 में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने की 3 घटनाएं सामने आईं थी. इमसे 28 मार्च को ल