‘मुझे ड्रग्स दी, फिर किया रेप’, ऑस्ट्रेलियाई सांसद की दर्दभरी दांस्तान सुन कांप जाएगी रूह
Brittany Lauga drugged in Queensland: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की एमपी ब्रिटनी लाउगा (Queensland MP Brittany Lauga) ने उनके साथ ड्रग्स देकर यौन उत्पीड़न का दावा किया है. लाउगा ने अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर किया.
उन्होंने बताया कि नाइट आउट के दौरान उनके ही निर्वाचन क्षेत्र येप्पून में उनके साथ ये घटना घटी.
ब्रिटनी लाउगा सहायक स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”जो घटना मेरे साथ हुई है वो किसी और के साथ भी हो सकती है. और सबसे दुखद बात है कि इस तरह की घटना हममें से कई के साथ होती है.
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 अप्रैल को घटना के बाद 37 वर्षीय सांसद पहले पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराने पहुंचीं और फिर अस्पताल गईं. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है.
ब्रिटनी ने कहा कि अस्पताल में टेस्ट के दौरान मेरे शरीर में ड्रग्स की मौजूदगी की पुष्टि की गई है, जबकि मैनें ड्रग्स नहीं लिया था. सांसद ने कहा कि ड्रग्स ने उन पर काफी प्रभाव डाला है. उन्होंने दावा किया कि कई अन्य महिलाओं ने उनसे संपर्क किया है. संभवत उन्हें भी ड्रग्स दिया गया होगा.
सांसद ब्रिटनी ने कहा कि हम अपने शहर में भी सुरक्षित नहीं हैं और बाहर निकलने अगर इस तरह की घटना होगी तो ये ठीक नहीं है. वहीं पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और घटना की बारीकी से हम जांच कर रहे हैं.
घटना चौकानें वाली- आवास मंत्री
वहीं क्वींसलैंड के आवास मंत्री मेघन स्कैनलोन ने आरोपों को चौंकाने वाला और भयानक बताया. स्कैनलॉन ने कहा कि ब्रिटनी क्वींसलैंड संसद में एक सहकर्मी, एक दोस्त, एक युवा महिला है और ये पढ़ने में वाकई चौंकाने वाली बातें हैं. स्कैनलोन ने कहा कि ये हम स्वीकार्य नहीं कर सकते हैं कि हमारी महिलाए घरेलू, पारिवारिक और यौन हिंसा की शिकार है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और हिंसा को रोकने के लिए प्रयास करती रहेगी.