ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर, मत ले जाओ खाना, भारतीय रेलवे ने दी लाखों यात्रियों को राहत!

अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं या भविष्‍य में जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. सफर के दौरान अगर आप खाना नहीं ले जा रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. भारतीय रेलवे ने लाखों यात्रियों को राहत दी है, जिससे वे बगैर चिंता के रेलवे स्‍टेशन पर खाना खा सकते हैं. हालांकि यह व्‍यवस्‍था अभी कुछ रेलवे स्‍टेशनों के लिए ही है.

दरअलस सफर के दौरान तमाम लोग इस वजह से घर से खाना बनाकर ले जाते हैं, क्‍योंकि उन्‍हें इस बात की चिंता रहती है कि स्‍टेशन में मिलने वाला खाना कैसा होगा? वो शुद्ध हो गया नहीं, पौष्टिक होगा या नहीं. इन तमाम वजहों से लोग स्‍टेशन में खाने से बचते हैं.

भारतीयर रेलवे के अनुसार देशभर के 150 रेलवे स्‍टेशनों को एफएसएसएआई से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र दिया गया है. ये स्‍टेशन खानपान को लेकर जारी प्रोटोकाल का पालन करते हैं और यात्रियों को शुद्ध भोजन उपलब्‍ध कराते हैं. इनमें देशभर के प्रमुख स्‍टेशन शामिल हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार इससे यात्रियों को लाभ होगा. इसमें मेट्रो के स्‍टेशन शामिल भी हैं.

आइए जानें रेलवे स्‍टेशन

दिल्‍ली- नई दिल्‍ली, पुरानी दिल्‍ली, नरेला, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, ओखला स्‍टेशन.

उत्‍तर प्रदेश- झांसी, मेरठ सिटी रेलवे स्‍टेशन, बादशहनगर, बनारस, लखनऊ, अगरा, गोरखपुर, अयोध्‍या, कानपुर, वाराणसी कैंट, प्रयागराज रेलवे स्‍टेशन. इसके अलावा विश्‍वविद्यालय और आईआईटी मेट्रो स्‍टेशन कानपुर, इलेक्‍ट्रानिक सिटी मेट्रो स्‍टेशन और सेक्‍टर 51 मेट्रो स्‍टेशन नोएडा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *