सोना, संपत्ति और शेयर, सब बीते जमाने की बातें, अमीर लोग अब यहां लगा रहे हैं पैसा, वसूल रहे बड़ी कीमत

अगर आपसे पूछा जाए कि अमीर लोग अपना पैसा कहां लगाते हैं तो ज्यादातर लोगों का जवाब होगा प्रॉपर्टी, गोल्ड और शेयरों में, यह सच है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि रिच इंडियन सिर्फ इन क्षेत्रों में ही निवेश करते हैं. इसके अलावा भी दौलतमंद लोग कुछ और जगहों पर भी पैसा लगाते हैं. नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि देश के दौलतंद लोग अपनी निवेश योग्य संपत्ति का 17 प्रतिशत लग्जरी आयटम में लगाते हैं. यह बात आम आदमी को हैरान कर सकती है, पर यह सच है.

अमीर लोगों को महंगे सामान रखने का शौक रखते हैं. इनमें उनकी पहली प्राथमिकता लग्जरी घड़ियां होती हैं. इसके बाद कलाकृतियों और आभूषण का नंबर आता है. रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक ने बुधवार को ‘द वेल्थ रिपोर्ट-2024’ जारी की.

निवेश का सबसे पसंदीदा विकल्पनाइट फ्रेंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उच्च आय वर्ग वाले लोग लग्जरी संपत्तियों में निवेश कर रहे हैं. इनमें अमीर भारतीयों के बीच लग्जरी घड़ियां निवेश का पसंदीदा विकल्प हैं. इसके बाद कलाकृतियां और आभूषण आते हैं. ‘क्लासिक’ कारें चौथे स्थान पर हैं. इसके बाद लग्जरी हैंडबैग, वाइन, दुर्लभ व्हिस्की, फर्नीचर, रंगीन हीरे और सिक्कों का स्थान आता है.

हालांकि, वैश्विक स्तर पर बेहद अमीर लोगों की पसंद लक्जरी घड़ियां और क्लासिक कारें हैं. नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘भारत के समृद्ध वर्ग ने लंबे समय से विभिन्न श्रेणियों में संग्रहणीय वस्तुओं के प्रति रुचि दिखाई है. घरेलू और वैश्विक दोनों बाजार ऐसी वस्तुओं के लिए काफी अधिक रिटर्न की पेशकश करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *