Google Map का फ्यूल इकॉनमी फीचर बचाएगा ट्रिप के पैसे, तुरंत कर डालिए ये सेटिंग

किसी भी नई या दूर की जगह जाने के लिए हम Google Map का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार मैप में आपको लंबा रास्ता दिखा दिया जाता है और लंबी दूरी की वजह से गाड़ी में फ्यूल ज्यादा लग जाता है. हालांकि गूगल मैप के पास इस इस दिक्कत से बचने का तोड़ भी है. ऐप पर ऐसी सेटिंग है जिसकी मदद से आप ट्रिप में फ्यूल की बचत कर सकते हैं.
Google Map Fuel Economy फीचर बड़े ही काम का है. आपने देखा होगा कि जैसे आप गूगल मैप पर कोई रूट फॉलो करते हैं तो ऐप पर दिखाई दे रही डिस्टेंस के बगल में हरे रंग की पत्ती जैसा आइकॉन दिख रहा होता है. ये फ्यूल इकॉनमी के लिए है, इसकी मदद से यूजर्स ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट रास्ता चुन सकते हैं. ये फीचर उन रास्तों का सुझाव देता है, जो कम फ्यूल की खपत करता है, फिर चाहे वो सबसे फास्ट रूट न हो. इसकी मदद से कार्बन एमिशन भी कम होगा.
Google Map Fuel Economy फीचर्स की खासियत

Google Maps फ्यूल इकॉनमी फीचर आपके व्हीकल के टाइप और ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट रास्ता शो करता है.
यह फीचर ये भी बताता है कि कितना फ्यूल बचाया जा सकता है, साथ ही ट्रिप में लगने वाले टाइम को कैल्कुलेट करता है.
आप अपनी कार के टाइप (पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड) के आधार पर सबसे अच्छा रास्ता चुन सकते हैं, जो कि खास तौर से उस व्हीकल के लिए फ्यूल इकॉनमी पर बेस्ड होता है.
इसके जरिए से गूगल एनवायरमेंट सेफ करने में मदद कर रहा है, क्योंकि ये फीचर लो कार्बन एमिशन वाले रास्तों की पहचान करता है और एनवायरमेंट के मुताबिक ड्राइविंग को बढ़ावा देता है.

Google Map Fuel Economy फीचर्स कैसे करें इस्तेमाल
जब आप किसी रूट का नेविगेशन सेट करते हैं, तो गूगल मैप आपको कई रास्ते दिखाएगा. इनमें से फ्यूल बचाने वाले रास्ते की पहचान “लीफ आइकन” (हरे रंग की पत्ती) के साथ की जा सकती है, जो बताता है कि रास्ता एनवायरमेंट और फ्यूल इकॉनमी के लिहाज से बेहतर है. इसके लिए आगे बताई सेटिंग अप्लाई करें…
Google Map Fuel Economy

अपने फोन पर Google Map ऐप खोलें और प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकॉन पर टैप करें.
अब सेटिंग में जाकर नेविगेशन पर टैप करें और Route options को स्क्रॉल करें.
अब इको-फ्रेंडली रास्ते के लिए Prefer fuel-efficient routes को सलेक्ट करें.
इसके बाद इंजन टाइप को चुनें, आपके पास पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक का ऑप्शन होगा.
अब ऐप पर जिस लोकेशन पर जाना है वो सलेक्ट करें और डायरेक्शन पर क्लिक करें.
यहां आपको आपकी गाड़ी के इंजन टाइप के हिसाब से ही रास्ता दिखाएगा.
आप Change engine type पर क्लिक करके फ्यूल ऑप्शन बदल भी सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *