गोरखपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पकड़ा गया आरोपी
बृहस्पतिवार की रात किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना दी। उसने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर बम रखा है। इसके बाद गोपनीय तरीके से छानबीन शुरू हो गई, जिस नंबर से कॉल आई थी वह बंद बताने लगा। इसके बाद रेलवे स्टेशन की जांच की गई। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
गोरखपुर जिले में बृहस्पतिवार की देर रात रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने से सनसनी फैल गई। सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस में सतर्क हो गई। आनन-फानन स्टेशन परिसर की तलाशी कराई गई। इस दौरान कुछ नहीं मिला। इसबीच पुलिस ने देर रात ही आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी सतेंद्र के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार की रात किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना दी। उसने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक पर बम रखा है। इसके बाद गोपनीय तरीके से छानबीन शुरू हो गई, जिस नंबर से कॉल आई थी वह बंद बताने लगा।
इसके बाद रेलवे स्टेशन की जांच की गई। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बाद में जांच में सामने आया कि सूचना किसी सतेंद्र नाम के व्यक्ति ने दी है। जिसे हिरासत में लेकर जीआरपी जांच कर रही है ।