GT vs DC: ऐसी हो सकती है गुजरात और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

IPL 2024 GT vs DC: आईपीएल 2024 के मैच नंबर 32 में आज (17 अप्रैल, बुधवार) गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी.

खस्ता हाल में मौजूद दिल्ली की टीम इस मुकाबले को किसी भी कीमत पर अपने नाम करना चाहेगी. दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस मैच अपने नाम कर खुद को टॉप-4 के और करीब ले जाना चाहेगी. दोनों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी.

मौजूदा वक़्त में दिल्ली 6 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस 6 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में आइए जानते हैं आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन क्या होगी. इसके अलावा मुकाबले में पिच का बर्ताव कैसा रहेगा.

पिच रिपोर्ट

इस सीज़न नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. शुरुआती दो मैचों में यहां की पिच कुछ स्लो दिखाई दी थी, लेकिन तीसरे मैच में जमकर रनों की बरसात हुई थी. तीसरे मुकाबले में 40 ओवर में कुल 399 रन बने थे. आज गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है. हालांकि यहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. इसके अलावा कटर्स और स्लोअर पर अच्छी पकड़ रखने वाले तेज़ गेंदबाज़ भी इस पिच से मदद हासिल कर सकते हैं. इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें हैं. काली मिट्टी वाली पिछ कुछ स्लो है.

मैच प्रिडिक्शन

गुजरात टाइटंस ने अब तक सीज़न में मिला-जुला प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन खराब रहा है. मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. इन सारी चीजों को मद्दे नज़र रखते हुए हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि आज के मैच में गुजरात की टीम दिल्ली कैपिटल्स पर हावी दिख सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा.

इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन.

इम्पैक्ट प्लेयर– शाहरुख खान.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *