गुरुग्राम पुलिस का खुलासा, कुरियर में बैन सामान का डर दिखा साइबर फ्रॉड करने वालों के तार कंबोडिया से जुड़े

कूरियर में प्रतिबंधित सामान होने का डर दिखाकर लोगों से रुपये ऐंठने वालों में से कुछ के तार कंबोडिया से जुड़े हैं। कंबोडिया में फंसे भारतीय लोगों को बंधक बनाकर उनसे शहर में कई लोगों को फोन कर डराया धमकाया गया है। पिछले दिनों शहर की एक युवती से इसी तरह ठगी कर करीब तीन लाख रुपये की चपत लगाई गई। इसके अलावा जनवरी में भी एक युवक से करीब 11 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपी कॉल करने के बाद लाइन ट्रांसफर कर फर्जी पुलिस वाले से बात कराते हैं। एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि इस तरह की ठगी के कई मामलों में जांच के दौरान आईपी एड्रेस कंबोडिया का पता चला है। उन्होंने बताया कि कंबोडिया में करीब 5 हजार भारतीयों को गुलाम की तरह रखा गया है और उनसे जबरन मारपीट कर ठगी करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कहा कि ऐसे कॉल आने पर डरें नहीं। तत्काल पुलिस को सूचना दें और पैसे ट्रांसफर न करें।

पार्सल में संदिग्ध सामान बताकर ठगी

1 मार्च 2024 – कस्टम में पार्सल पकड़ा जाना कहकर युवती से 2 लाख 85 हजार रुपये ठग लिए गए। युवती को कॉल कर ठगों ने कहा कि आपके नाम से बुक हुए पार्सल को कस्टम विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। इसमें कुछ संदिग्ध सामान होने का शक है। कस्टम क्लियरेंस के नाम पर आरोपियों ने अलग-अलग शुल्क बताकर युवती से 2 लाख 85 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि कंबोडिया के आईपी एड्रेस से फोन किया गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *