हल्द्वानी: बनभूलपुरा में पहुंचा सलमान, गलियों में घूम-घूमकर बांटने लगा नोट, पुलिस ने पकड़ा और फिर…

8 फरवरी को हल्द्वानी केे बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद मामला अब शांत हो गया है. इलाके में कर्फ्यू भी अब खत्म हो चुका है लेकिन इस सबके बीच एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शख्स की पहचान सलमान खान के रूप में हुई है. यह सलमान खान कोई बॉलीवुड का हीरो नहीं बल्कि हैदराबाद के एक एनजीओ का संचालक है. जो खुद को अल्लाह का भेजा बंदा बता रहा है और बनभूलपुरा की गलियों में नोटों का बैग लेकर घूम रहा है. यही नहीं सोशल मीडिया में उसके द्वारा जारी वीडियो में कई आपत्तिजनक बातें भी कही जा रही हैं. साथ ही वो खुलेआम लोगों को पीड़ित बताकर नोटों की गड्डी बांट रहा है. नैनीताल पुलिस ने जब इस शख्स का वीडियो देखा तो उसे हिरासत में लिया गया.

नैनीताल एसपी प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक पुलिस ने सलमान खान नाम के शख्स से पूछताछ की है. साथ ही उससे बांटे गए फंड के बारे में जानकारी भी मांगी गई है लेकिन सलमान को गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीं सोशल मीडिया में 12 लाख से ज्यादा फॉलोअर वाले सलमान ने पुलिस पूछताछ के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी किया है जिसमें वो हल्द्वानी पुलिस की तारीफ करता दिख रहा है. वह हल्द्वानी पुलिस को बनभूलपुरा के लोगों की मददगार करार दे रहा है लेकिन इससे पहले वो बनभूलपुरा को लेकर कई विवादास्पद वीडियो पोस्ट कर चुका है.

‘जमीयत इस तरह की हरकत के खिलाफ’दूसरी तरफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नैनीताल जिलाध्यक्ष मौलाना मुकीम ने कहा है कि मदद के नाम पर इस तरह पैसे बांटना कहीं से भी ठीक नहीं. जमीयत इस तरह की हरकत के खिलाफ है क्योंकि इससे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की गलतफहमी पैदा हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील की की किलोई भी ऐसी हरकत न करें जिससे सामाजिक तनाव पैदा हो.

हालांकि विवादों में सलमान खान को पहली बार ऐसी हरकत नहीं कर रहे. इससे पहले हैदराबाद पुलिस भी उस पर एफआईआर कर चुकी है. हैदराबाद के हुमायूं नगर के रहने वाले सलमान पर आरोप था कि वह लोगों की मदद के नाम पर लोगों से अवैध तरीके से पैसे वसूलता है. उस पर 420 का मुकदमा भी हो चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *