कभी देखी है ऑटोमैटिक बेलन? अपने आप बेल देती है रोटियां, भारत का नक्शा नहीं, बिल्कुल गोल-गोल
साइंस ने काफी तरक्की कर ली है. अगर तकनीक की बात करें, तो इसने लोगों की लाइफ काफी आसान बना दी है. पहले छोटी-छोटी चीजों के लिए भी लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती थी. लेकिन अब लोगों की लाइफ को सुविधाजनक बनाने के लिए कई चीजों का अविष्कार किया जा चुका है. ऐसी ही एक अनोखी चीज सोशल मीडिया पर लोगों को देखने को मिली.
सोशल मीडिया पर ऑटोमैटिक बेलन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ये बेलन अपने आप रोटियां बेल देती है. पहले के समय में मां को चिंता रहती थी कि शादी के बाद लड़की गोल रोटी कैसे बनाएगी? लेकिन अब इस बेलन के साथ ये चिंता भी खत्म हो गई है. सिर्फ आटे का पेड़ा चकले पर रखिये और लीजिये, तैयार है गोल रोटी.
तैयार करती है गोल रोटियां
सोशल मीडिया पर पंजाब का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें शख्स ने चकले पर आते का एक पेड़ा रखा और बेलन को नीचे कर दिया. बेलन ने अपने आप घूम-घूमकर एक दम गोल रोटी बेल दी. वो भी इतनी फुर्ती से कि देखने वाला इससे पहले समझ पाता कि रोटी कैसे बेली जा रही है, रोटी बनकर तैयार है. शख्स ने तुरंत रोटी को किनारे रख दूसरा पेड़ा चकले पर रख दिया.
लोगों को आया मजा
इस अनोखे इन्वेंशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोगों ने इस बेलन को खरीदने का लिंक मांगा. वहीं कई ने लिखा कि कुछ समय तरक्की कर लेगी कि इंसान की जगह मशीनें ही खाना खाने लगेगी. वहीं कई लड़कियों ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया. एक युवती ने लिखा कि चलो अब ससुराल में गोल रोटियां बेलने के प्रेशर से छुटकारा मिल जाएगा. अभी तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.