रेस्टोरेंट में बच्चा कर रहा था परेशान, खाना नहीं खा पा रही थी मां, अनजान वेट्रेस ने यूं बढ़ाया मदद का हाथ!
एक औरत को सिर्फ एक औरत समझ सकती है. ये बात बिल्कुल सही है. ऐसे में जब एक महिला को छोटी से छोटी चीज की जरूरत हो, तो दूसरी औरत की जिम्मेदारी है कि वो मदद को आगे आए. ऐसा ही एक वेट्रेस ने भी किया. इन दिनों कैरेबियन देश सेंट विंसेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला, छोटे बच्चे को डांस (Waitress dance with baby video) कराती नजर आ रही है. जब आपको पता चलेगा कि वो ऐसा क्यों कर रही है, तो आपको उसके ऊपर गर्व होगा और आप उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
इंस्टाग्राम अकाउंट गुड न्यूज मूवमेंट पर अक्सर सकारात्मक और इमोशनल कर देने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक महिला, छोटे बच्चे (Waitress help mother with baby video) को गोद में लेकर डांस कर रही है. उसके सामने एक व्यक्ति वायलन बजा रहा है. वो महिला असल में एक वेट्रेस है.
बच्चा कर रहा था परेशान, चैन से खाना नहीं खा पा रही थी मां
टैविया नाम की एक ट्रैवल ब्लॉगर ने जो वीडियो शेयर किया है, इस पेज ने उसी वीडियो को पोस्ट करते हुए इस पूरे वाकये के बारे में बताया है. हुआ यूं कि ट्रैविया अपने 3 बच्चों के साथ अकेले यात्रा कर रही थीं. वो एक रेस्टोरेंट में रुकीं जहां उनका सबसे छोटा बच्चा बहुत परेशान कर रहा था. वो सामान को फेंक रहा था. इसकी वजह से मां शर्मिंदा हो रही थी. वो बार-बार बच्चे की हरकत पर माफी मांग रही थी. पर वेट्रेस ने अपना आपा नहीं खोया.