1 लीटर में कितने KM दौड़ेगी न्यू सोनेट फेसलिफ्ट, देखें सभी इंजन की माइलेज डिटेल; ये मॉडल लेने में फायदा

1 लीटर में कितने KM दौड़ेगी न्यू सोनेट फेसलिफ्ट, देखें सभी इंजन की माइलेज डिटेल; ये मॉडल लेने में फायदा

किआ मोटर्स अपनी एंट्री लेवल SUV सोनेट को पेश कर चुकी है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे इस महीने लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इसके फीचर्स और इंजन से जुड़ी डिलेट सामने आ चुकी है। साथ ही, इसके माइलेज की डिटेल भी रिवील हो चुकी है। सोनेट फेसलिफ्ट कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट के वैरिएंट वाइज फीचर्स

1. Sonet facelift HTE
6 एयरबैग
ABS के साथ EBD
रियर पार्किंग सेंसर
सीटबेल्ट रिमायंडर सिस्टम
स्पीड अलर्ट सिस्टम
BAS, ESC, HAC, VSM और हाइलाइन TPMS
हलोजन हेडलैम्प्स
15-इंच स्टील के व्हील्स
सेमी-लेजरिंग सीट्स विद ब्लैक इंटीरियर
आगे और पीछे स्किड प्लेटें
टाइगर नोज ग्रिल
सिल्वर ब्रेक कैलिपर्स
हलोजन टेललाइट्स
कनेक्टेड टाइप रिफलेक्टर्स
पोल-टाइप एंटीना
4.2-इंच MID
टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट
12V पावर आउटलेट
टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग
फ्रंट पावर विंडो
स्टोरेज फंक्शन के साथ फिक्स्ड आर्मरेस्ट
मैनुअल AC
रियर AC वेंट

2. Sonet facelift HTK
6 एयरबैग
ABS के साथ EBD
रियर पार्किंग सेंसर
सीटबेल्ट रिमायंडर सिस्टम
स्पीड अलर्ट सिस्टम
BAS, ESC, HAC, VSM और हाइलाइन TPMS
हलोजन हेडलैम्प्स
16-inch dual-tone styled steel wheels
सेमी-लेजरिंग सीट्स विद ब्लैक इंटीरियर
आगे और पीछे स्किड प्लेटें
टाइगर नोज ग्रिल
सिल्वर ब्रेक कैलिपर्स
हलोजन टेललाइट्स
कनेक्टेड टाइप रिफलेक्टर्स
पोल-टाइप एंटीना
4.2-इंच MID
टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट
12V पावर आउटलेट
टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग
फ्रंट पावर विंडो
स्टोरेज फंक्शन के साथ फिक्स्ड आर्मरेस्ट
मैनुअल AC
रियर AC वेंट
सिल्वर रूफ रेल्स
शार्क-फिन एंटीना

3. Sonet facelift HTK+
आइस क्यूब LED फॉग लाइटें
LED DRLs
पीछे की तरफ LED लाइट बार
8-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम
वायरलेस फोन प्रोजेक्शन
चार स्पीकर और दो ट्वीटर
स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ गाइडलाइन्स
ऑटोमैटिक हेडलैम्प
फ्रंट पार्किंग सेंसर
रियर डोर पावर विंडो
हाइट एडजेस्टेबल ड्राइव सीट
रियर डोर सनसेड्स कर्टेंस
कीलेस एंट्री
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
रियर डीफॉगर
पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की
इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ORVMs
इलेक्ट्रिक सनरूफ (केवल 1.0 iMT)

4. Sonet facelift HTX
LED हेडलैम्प्स
लेदर रैप्ड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील
लेदर रैप्ड गियर नॉब और डोर आर्मरेस्ट
ब्लैक और बेज डुअल-टोन इंटीरियर थीम (केवल 1.0 iMT और 1.5 डीजल MT)
ब्राउन कलर के इन्सर्ट के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर (केवल 1.0 DCT और 1.5 डीजल iMT/AT)
ब्लैक एंड ब्राउन लेदर सीट (केवल 1.0 DCT और 1.5 डीजल iMT/AT)

5. Sonet facelift HTX+
16 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील
LED एंबिएंट साउंड लाइटिंग
ऑल ब्लैक इंटीरियर विद ब्राउन इंसर्ट
स्मार्ट की पर रिमोट इंजन स्टार्ट
10.25-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम
10.25-इंच पूरी तरह से डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
वायर्ड एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
किआ कनेक्ट
OTA अपडेट
AI वॉइस रिक्गनाइजेशन
ऑटो-डिमिंग IRVM
60:40 स्प्लिट रियर सीटें
सेकेंड रो की सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट
कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स
क्रूज कंट्रोल
रियर डिस्क ब्रेक
ड्राइव मोड
रियर पार्सल ट्रे
फोर-वे इलेक्ट्रीकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
रियर वाइपर और वॉशर
बोस-सोर्स 7-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम
पैडल शिफ्टर्स (केवल AT)
ट्रैक्शन मोड (केवल AT)

6. Sonet facelift GTX+
16 इंच के स्पोर्टी क्रिस्टल-कट एलॉय व्हील
डार्क मैटेलिक एक्सेंट वाली स्किड प्लेटें
स्लिक LED फॉग लाइटें
स्टीयरिंग व्हील पर जीटी लाइन लोगो
चमकदार ब्लैक रूफ रैक और AC वेंट

7. Sonet facelift X-Line
चारों तरफ पियानो ब्लैक
सोनेट लोगो के साथ स्टीयरिंग व्हील
एक्सक्लूसिव सेज ग्रीन इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर
सेज ग्रीन लेदरेट इंसर्ट
360-डिग्री कैमरा
स्तर 1 ADAS
सभी डोर की पावर विंडो के लिए वन-टच ऑटो अप-डाउन फंक्शन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *