घर पर कंबल चमकाने का ये है दुनिया का सबसे आसान तरीका! ड्राय क्लीन में नहीं खर्च होगा 1 भी पैसा
सर्दी का मौसम अब धीरे-धीरे वापस जा रहा है, और अब बहुत जल्द तेज धूप परेशान करने लगेगी. अब उतनी गर्मी नहीं हुई है कि एसी या देर तक पंखा चलाया जाए लेकिन उतनी ठंड भी नहीं रही है कि मौटा कंबर ओढ़े जाएं. अब कंबल और गर्म कपड़ों को वापस रखने का समय आ गया है. लेकिन कंबल को रखने से पहले हर कोई चाहता है कि इसकी साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए और और पैक करने से पहले इसे ड्राय क्लीनिंग को दे दिया जाए. अब जब ड्राय क्लीन की बात आती है तो जहां नॉर्मल कपड़ों के 200-300 रुपये लग जाते हैं, वहीं कंबल के लिए दुकानवाले 500-800 रुपये ले लेते हैं.
कुछ बड़े ड्राय क्लीनर्स तो ड्राय क्लीन के लिए 1000 रुपये तक भी ले लेते हैं. ये काफी खल जाता है, क्योंकि हर साल कंबल के ड्राय क्लीनिंग के लिए इतने पैसे देने पर 2-3 साल के पैसे में नया कंबल खरीदा जा सकता है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये भी सवाल आता है कि क्या वाशिंग मशीन में कंबल को धोया जा सकता है.
तो जवाब है, हां, आप बिलकुल कंबल को वॉशिंग मशीन में भी वॉश कर सकते हैं. लेकिन तभी जब उसके केयर लेबल पर लिखा हो कि ऐसा करना कंबल के लिए सेफ है. कुछ मटिरियल को मशीन में नहीं धोना चाहिए और उन्हें ड्राई-क्लीन ही कराना पड़ता है. अगर आप कंफ्यूज़ हैं कि अपने कंबल की देखभाल कैसे करें, तो इसे धोने से पहले मैनुफैक्चर इंस्ट्रक्शन को ज़रूर पढ़ लें.
क्या होनी चाहिए Washing Machine की Setting?
अगर ये मशीन वाश है तो घर पर धोया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले चेक करें कि आपकी वाशिंग मशीन कितनी कपैसिटी के साथ आती है. मान लिया जाए कि आपकी वाशिंग मशीन 7kg की है, और ऐसे में आपका कंबल 7 किलो या उससे कम है तो उसे वाशिंग मशीन में डाल दें और उसके बाद Gentle प्रोग्राम पर सेट कर दें. हो सकता है आपके वाशिंग मशीन में ये Delicates के नाम से हो. इसलिए अपने हिसाब से इसे देख लें.