लड़का है या जादूगर! 5 साल में शुरू किया कंप्‍यूटर पढ़ना, 9 साल में बना दिया ऐप और 13वें साल खड़ी कर दी कंपनी

जिस उम्र में बच्‍चे खिलौनों से खेलते हैं और पार्क जाने की जिद करते हैं, उस उम्र में आदित्‍यन ने कुछ कर गुजरने का जज्‍बा पाल लिया. 5 साल की उम्र में आदित्‍यन को कंप्‍यूटर सीखने का चस्‍का लगा और ऐसा लगा कि वह एक्‍सपर्ट बनता चला गया. 9 साल की उम्र आते-आते आदित्‍यन ने खुद का ऐप बना डाला. इतना ही नहीं जिस उम्र तक बच्‍चे यह नहीं समझ पाते कि उन्‍हें पढ़ना क्‍या है, उतनी उम्र यानी 13वें साल में ही आदित्‍यन ने खुद की कंपनी भी खड़ी कर दी. आदित्‍यन की यह कहानी बहुत ही इंस्‍पायर्ड करने वाली है.

हम बात कर रहे हैं आदित्‍यन राजेश की, जिसने खेलने-कूदने की उम्र में कंपनी खड़ी कर दी और देश का सबसे कम उम्र वाला सीईओ बन गया. मूलरूप से केरल के रहने वाले आदित्‍यन जब 9 साल के थे, तभी उन्‍होंने मोबाइल ऐप बना डाला और आज उनके पास दुबई में एक कंपनी भी है.

क्‍या काम करता है ऐप

आदित्‍यन ने ऐप बनाकर उसमें अन्‍य मोबाइल ऐप को अपलोड करना शुरू कर दिया. इसका नाम Aptoide था जो ऐप का अल्‍टरनेटिव प्‍लेटफॉर्म था. इसके बाद क्‍लाइंट के लिए लोगो और वेबसाइट बनाने का काम शुरू किया. 17 दिसंबर, 2017 को महज 13 साल की उम्र में आदित्‍यन ने Trinet Solutions के नाम से खुद की कंपनी बनाई.

5 साल की उम्र शुरू किया सीखना

खलीज टाइम्‍स को दिए इंटरव्‍यू में आदित्‍यन ने बताया कि उसने 5 साल की उम्र से ही कंप्‍यूटर का इस्‍तेमाल करना शुरू कर दिया था. आदित्‍यन का जन्‍म थिरूविला, केरल में हुआ लेकिन उनकी पूरी फैमिली दुबई शिफ्ट हो गई. आदित्‍यन के पिता ने सबसे पहली वेबसाइट BBC Typing दिखाई थी, जिस पर बच्‍चे टाइपिंग सीख सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *