क्या आप अपनी किस्मत से अगर ज्यादा ही परेशान है…!तो आज ही किस्मत बदलने के लिए कर सकते हैं ये उपाय

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसकी किस्मत भी बाकी सब सक्सेसफूल व्यक्तियों की तरह ही चमकें। लेकिन बहुत सी कोशिश और मेहनत के बावजूद वह व्यक्ति सफल नहीं हो पाता है। कई बार जो भी हम मेहनत करते हैं, जो भी कोशिश करते हैं, वह सभी व्यर्थ में चली जाती है। इन सब का दोष हम अपने भाग्य को दे देते हैं। शास्त्रों में वर्णित मेहनत के साथ किस्मत का होना बहुत जरूरी है। इसके बिना कोई भी अपनी मेहनत में सफल भी नहीं हो सकता है।

 यहां ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनमें सोते हुए किस्मत को आप जगा सकते हैं। कई बार कुछ भी करने से आपको सफलता नहीं मिलती है। इसके लिए कुछ ज्योतिष शास्त्र के उपाय बताए गए हैं, जिनसे आप अपनी किस्मत को थोड़ा बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से उपाय हैं, जिन्हें आपको रोजाना करना सही होगा और आपकी किस्मत बदल जाएगी।

गुडलक पाने के उपाय

सूर्य को जल चढ़ाएं

आपको सबसे पहले सुबह जल्दी नहाकर तांबे के पात्र में लाल फूल और लाल कुमकुम डालकर सूर्य देव को जल समर्पित करना होगा। यह उपाय आप प्रतिदिन करेंगे तो आपकी किस्मत धीरे-धीरे बदलने लगेगी। ऐसा माना जाता है कि अगर आप सूर्य देव को नियमित इस उपाय के साथ में जल चढ़ाएंगे, तो आपकी किस्मत भी सूर्य की तरह ही चमकने लगेगी।

सुबह उठकर हथेली के दर्शन

सबसे पहले, जब भी आप बिस्तर से आंखें खोलते हैं, तो अपनी दोनों हथेलियों को दर्शन करने होंगे। हथेलियों में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। इसके अलावा, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी वर्मा जी की भी विशेष कृपा होती है। लेकिन सुबह, जब भी आप हथेली के दर्शन करते हैं, तो आपको एकदम मंत्र का जाप करना जरूरी है…

कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती । करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ॥

धरती माता को करें प्रणाम

जैसे ही बिस्तर से उठें और आप जब जमीन में अपने कदम रखें, तो आपको वहां सबसे पहले झुककर प्रणाम करना होगा और उनको धन्यवाद देना होगा। और उनको कहना होगा कि धरती मां आप सबसे बड़ी हैं, आप से बड़ा कोई भी नहीं है। मैं आप पर अपने पैर रखने जा रहा हूँ, आपके पैरों में रखूँ तो बैकुंठ का वास मिलेगा।

शाम को घर में बजाएं शंख

शाम के समय में पूजा पाठ करने के बाद, आपको घर में शंख बजाना भी जरूरी है। ऐसा करने से आपके घर में पॉजिटिविटी का संचार होगा और आपकी सोई हुई किस्मत भी जाग उठेगी। अगर घर में शंख उपलब्ध नहीं है, तो मंदिर की घंटी को जरूर बजाना चाहिए।

गायत्री मंत्र का जाप करें

आपको प्रतिदिन पूजा पाठ करने के बाद, सुबह और शाम के समय गायत्री मंत्र का नित्य जाप करना होगा। जाप करने के लिए आपको सुबह के समय पूर्व दिशा में मुंह करके बैठना होगा और शाम के समय में पश्चिम दिशा में मुंह करके बैठना होगा। इस तरह से आप गायत्री मंत्र का जाप कर सकेंगे।

किसी को भी खाली हाथ ना लौटाए

सनातन धर्म में दान पुण्य का बड़ा महत्व होता है। जब भी आपके द्वार पर कोई भिखारी या भिक्षुक दान मांगने के लिए आता है, तो आपको उसे अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार दान देना चाहिए। हिंदू धर्म में दान करने से बहुत पुण्य मिलता है। ऐसे में, अगर आप थोड़ा सा दान करेंगे, तो आपकी किस्मत में बदलाव हो सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *