आप भी बुक कर चुके ये स्टाइलिश मोटरसाइकिल, तो इस दिन पुहंचेगी आपके घर; कंपनी ने बता दी तारीख
अगर आप निकट भविष्य में स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ग्राहक 8 दिसंबर को इंडिया बाइक वीक के दौरान लॉन्च हुए मोस्ट-अवेटेड अप्रिलिया RS457 बाइक की डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बाइक का उत्पादन पियाजियो (Piaggio) के बारामती संयंत्र में शुरू हो गया है। बता दें कि मोटरसाइकिल की डिलीवरी 1 मार्च से शुरू होने वाली है। अप्रिलिया RS457 की कीमत 4.10 लाख रुपये हो सकती है। आइए जानते हैं अप्रिलिया के इस बाइक के बारे में विस्तार से।
6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है बाइक
अप्रिलिया की इस मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 457cc, लिक्विड कूलिंग वाला पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है। इंजन एक असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, बाइक का इंजन 46.9bhp पावर से लैस है जो 43.5Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में 17-इंच का व्हील दिया गया है। जबकि बाइक के ब्रेकिंग को डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क फ्रंट और बैक द्वारा कंट्रोल किया जाता है।
अप्रीलिया का डिजाइन है बेहद अट्रैक्टिव
अप्रीलिया RS457 का डिजाइन बेहद शार्प और अट्रैक्टिव है। मोस्ट अवेटेड अप्रीलिया बाइक फुली फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है। अप्रीलिया की मोस्ट अवेटेड बाइक के फ्रंट में एक तेज टास्क–शेप का LED DRL सेटअप और LED हैंडलैंप की एक जोड़ी भी दी गई है। इसके अलावा, बाइक में 5 इंच की TFT कलर स्क्रीन दी गई है जो स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, बैटरी स्टेटस, जीपीएस, फ्यूल गेज, साइड स्टैंड स्टेटस और इंजन वार्निंग लाइट शो करता है।
यामाहा R3 को मिलेगी कड़ी टक्कर
अगर डिजाइन की बात करें तो इसे अप्रिलिया के फ्लैगशिप RSV4 से उधार लिया गया है। इसलिए स्प्लिट LED लाइट्स और शार्प टेल सेक्शन के साथ यह पूरी तरह से आक्रामक है। हालांकि, एर्गोनॉमिक्स इसके लुक जितना आक्रामक नहीं है। वहीं, अपने प्राइस टैग, बॉडी साइज और परफॉर्मेंस के साथ अप्रिलिया आरएस 457, कावासाकी निंजा 400 और यामाहा R3 को टक्कर देता है जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले हैं।