विदेश कि अगर सैर करना चाहते हैं तो आप घूम सकते हैं दिल्ली एनसीआर के इन स्थान पर
विदेश घूमना हर कोई व्यक्ति चाहता है। सभी के मन में कहीं ना कहीं एक सपना होता है कि वह विदेश की सैर करने जाए लेकिन आजकल कि बिजी लाइफ के चलते और पैसे की समस्या की वजह से लोगों का विदेश घूमना असंभव होता है। जिसके पास पैसा है वह व्यक्ति तो आसानी से जा सकता है लेकिन अगर आप का मन विदेश घूमने का है तो आप अपने मन को ना खराब करें।
आप दिल्ली एनसीआर में ही कुछ ऐसी जगह है जो बिल्कुल विदेशी स्टाइल में बनी हुई है। आप उन जगहों को अगर एक बार देखेंगे तो आपकी नजरें वहां से नहीं हट पाएंगी। आइए जानते हैं कौन कौन सी जगह दिल्ली एनसीआर में विदेश की तरह दिखती हैं।
दक्षिण दिल्ली का चंपा गली (साकेत)
दक्षिण दिल्ली मैं मौजूद साकेत बहुत ही अच्छी जगह है साकेत में चंपा गली के अंदर बने हुए हैंडीक्राफ्ट स्टोर और शानदार बेहतरीन कैसे बिल्कुल पेरिस के स्टाइल में बनाए गए हैं यहां पर कंकर से ढकी हुई सड़कें जब रात में स्ट्रीट लाइट की रोशनी इन पर पढ़ती है तो उनका नजारा बहुत ही अद्भुत होता है आज के इस फैशन के ट्रेड में अगर आप पैरिस जैसी जगह देखना चाहते हैं तो आप साकेत में इस चंपा गली में जाकर उस जगह का आनंद उठा सकते हैं।
नोएडा का वेनिस मॉल
नोएडा में स्थित वेनिस मॉल अपनी खासियत खुद ब खुद बता देता है यह मॉल इटालियन थीम पर बना हुआ है आप इस मॉल को जैसे घूमने जाते हैं तो आपको वेनिस घूमने की जैसा महसूस करवाएगा। यहां पर यूरोपीयन स्टाइल में बनी हुई दुकानें ब्लू वाटर वे पर बोट राइड कभी आप भरपूर मजा कर सकते हैं।
दिल्ली का वेस्ट टू वंडर थीम पार्क ( सराय काले खां)
दिल्ली एनसीआर में आप एक साथ इस जगह पर घूमकर बिल्कुल इंटरनेशनल डेस्टिनेशन जैसा अनुभव कर सकते हैं। यहां के इन सभी जगहों को बहुत बारीकी से बनाया गया है। जिस प्रकार दुनिया के सात अजूबों को बहुत बेहतरीन तरीके से बनाया गया है।
उसी तरह से वेस्ट टू वंडर थीम पार्क ओ भी डिजाइन किया गया है आप यहां इजिप्ट का ग्रेट पिरामिड ऑफ़ गिजा, रोम का कोलोसियम, ब्राजील का रीडीमर, न्यूयॉर्क स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी, इटली का पीसा एफिल टावर को आप इस पार्क में देख पाएंगे।
किंगडम ऑफ ड्रीम्स गुडगांव
गुरुग्राम में मौजूद किंगडम ऑफ ड्रीम्स बिल्कुल सपनों की नगरी जैसा शहर है। अगर आप एक बार गु़डगावा में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम में जाएंगे तो आप बार-बार वहा जाना पसंद करेंगे। यहां पर मौजूद कल्चर गली लोगों को बहुत पसंद आती है आप यहां पर एक साथ 14 स्टेट पवेलियन, लाइव आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज, एथेविक ज्वेलरी एंड होम डेकोर के साथ-साथ थीम रेस्टोरेंट का भी लुफ्त उठा सकते हो।
लोटस टेंपल दिल्ली
आप फॉरेन ट्रिप में अगर सिडनी घूमना चाहते हैं तो उसके लिए आप लोटस टेंपल जाकर भरपूर सीडनी का मजा ले सकते हैं। या यूं कहे कि किडनी का ओपेरा हाउस देखना है तो आप दिल्ली का लोटस टेंपल देख सकते हैं। कमल के फूल की आकृति पर्यटकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मंदिर के आसपास एकदम शांत वातावरण है। वहां की हरियाली और नीले पानी का जो भव्य नजारा देखने को मिलेगा। वह आपको वहां से वापस नहीं आने देगा।
कनॉट पैलेस दिल्ली
दिल्ली का बिल्कुल सेंटर में बसा हुआ कनॉट पैलेस सबसे बड़ा शॉपिंग कंपलेक्स माना जाता है। स्ट्रीट शॉपिंग से लेकर बड़े से बड़े ब्रांड के आउटलेट को आप कनॉट पैलेस में देख सकते हैं। आप यहां पर शानदार कैफे, पार्क, रेस्टोरेंट भी देख सकते हैं। इन सभी कि यहां पर बिल्कुल भी कमी नहीं है। सेंट्रल प्लाजा को जर्जियन स्टाइल में कनाट पैलेस को बनाया गया है।