ILT20: 1 गेंद पर 6 रन… सांस रोक देने वाले टी20 मैच में अकेले बल्लेबाज ने यूं पलट दी बाजी, देखिए वीडियो

टी20 क्रिकेट मनोरंजन से पूरा भरपूर है. मैच में जब नतीजा आखिरी गेंद पर निकलता हो तो आप समझ सकते हैं की उस समय दोनों टीमों के खिलाड़ियों के स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की स्थिति क्या होती होगी. ठीक वैसा ही रोमांच आईएलटी20 मुकाबले में शनिवार रात देखने को मिला. इस मुकाबले में दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स की टीमें आमने सामने थीं. मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो चुकी थीं. आखिरी गेंद पर दुबई को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी. एक बल्लेबाज ने अकेले अपने दम पर बाजी पलट दी और टीम को रोमांचक जीत दिलाकर उस प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में डेजर्ट वाइपर्स ने दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा था. दुबई कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 32 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. मैच में रोमांच उस समय आया जब कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी. कैपिटल्स की ओर से क्रीज पर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के साथ स्कॉट कुगेलिन थे. वाइपर्स की ओर से आखिरी ओवर पेसर माइकल नेसर लेकर आए. नेसर की पहली ही गेंद पर कुगेलिन ने चौका जड़ दिया. दूसरी गेंद डॉट रही. तीसरी गेंद पर कुगेलिन ने सिंगल चुराकर रजा को स्ट्राइक दी. चौथी गंद पर रजा ने 2 रन लिए. अब दुबई को 2 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे. नेसर के ओवर की पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना. आखिरी गेंद पर रजा ने नेसर को छक्का जड़कर टीम को रोमांचक जीत दिला दी.

रजा और बिलिंग्स ने जड़े अर्धशतक

मैच की बात करें तो डेजर्ट वाइपर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए. ओपनर एलेक्स हालेस ने 37 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सिकंदर रजा ने 45 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए जबकि कप्तान और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने 36 गेंदों पर 57 रन जुटाए. सिकंदर रजा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *