IND vs ENG: रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब तक कोई बल्लेबाज इसे नहीं छू पाया

धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के निशाने पर एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसके बारे में पहले किसी ने सोचा नहीं होगा। रोहित शर्मा के पास छक्कों का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है। इसके लिए उनको थोड़ा क्रीज पर टिकना पड़ेगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा 600 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं। उनके बल्ले से सभी फ़ॉर्मेट में अब तक कुल 594 छक्के आए हैं। 600 का आंकड़ा हासिल करने के लिए उनको महज 6 छक्कों की आवश्यकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह एक बड़ा माइलस्टोन होने वाला है।

इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर क्रिस गेल का नाम है। क्रिस गेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 553 छक्के जमाए थे। उनके अलावा शाहिदी अफरीदी के नाम 476 छक्के हैं। इन दोनों के मुकाबले रोहित शर्मा काफी आगे चले गए हैं और 600 का आंकड़ा पार करने के पास हैं। अगर ऐसा हो जाता है, तो रोहित शर्मा वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बन जाएँगे।

धर्मशाला टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि इस मुकाबले के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है लेकिन चौथे टेस्ट मैच में उनको आराम दिया गया था। केएल राहुल एक बार फिर से नहीं खेल पाएंगे। वह पूरी तरह फिट नहीं हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *