IND vs ENG: स्पिनर्स ने नचाया, फिर टूट पड़े बल्लेबाज, पाटा विकेट पर भारत ने पहले ही दिन इंग्लैंड पर की चढ़ाई

कुलदीप यादव के पांच और 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन के 4 विकेट से भारत ने इंग्लैंड की पारी 218 रनों पर समेट दिया। कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के शुरुआती 4 विकेट लिए। आखिरी 4 विकेट अश्विन को मिले। एक समय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 175 रन था। इसी स्कोर पर तीन और विकेट गिर गए। इंग्लैंड का मध्यक्रम नहीं चल पाया और यही कारण है कि वे 57.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गए। सभी 10 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए। लंच और टी के बीच इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे। कुलदीप यादव ने टेस्ट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 30 ओवर में एक विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास अब 83 रनों की ही बढ़त है।

पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा

सुबह के सत्र में क्राउली ने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा और लंच तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 100 रन तक पहुंचाया। उम्मीद के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने क्राउली और बेन डकेट (58 गेंद में 27 रन) को परेशान किया लेकिन विकेट नहीं ले पाए। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन पहले बदलाव के रूप में गेंदबाजी करने आए जबकि 18वें ओवर में कुलदीप को गेंदबाजी के लिए लाया गया। शुरुआती पांच गेंद में दो चौके लगने के बावजूद कुलदीप गेंद को फ्लाइट करने से नहीं डरे और उन्हें इसका इनाम मिला जब डकेट बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए। शुभमन गिल ने कवर से पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका।

दूसरे सेशन में 6 विकेट गिरे

डीआरएस के करीबी फैसले में बचने के बाद जैक क्राउली चौके के साथ सीरीज का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। लंच के ठीक पहले कुलदीप ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया जब ओली पोप (11) शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले लेकिन गुगली को चूक गए और जुरेल ने उन्हें स्टंप कर दिया। लंच के बाद कुलदीप ऑफ साइड से तेजी से अंदर की ओर स्पिन होती गेंद पर क्राउली (108 गेंद में 79 रन) का लेग स्टंप उखाड़ दिया। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो (19 गेंद में 29 रन) ने आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन अधिक देर नहीं टिक सके। वह दो छक्के और दो चौके मारने के बाद कुलदीप की गुगली पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *