IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह को लगी चोट, चलना तक हुआ मुश्किल, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय नहीं?

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई और उनके लिए चलना तक मुश्किल हो रहा था. बुमराह के चोटिल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी परेशान नजर आ रहे थे.
बुमराह को चोट लग गई?
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल paktv.tv के पत्रकार के मुताबिक 7 जून को टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान एक बल्लेबाज के शॉट पर बुमराह चोटिल हो गए. गेंद बुमराह के पैरों में लगी और वो वहीं मैदान पर लेट गए. इसके बाद उनके पैरों पर बर्फ लगाई गई लेकिन वो ठीक नहीं हुए. रिपोर्ट की मानें तो वो अगले दिन ऑप्शनल प्रैक्टिस में भी नहीं आए. मतलब टीम इंडिया के लिए ये संकेत अच्छे नहीं हैं. हालांकि बुमराह की ताजा स्थिति क्या है ये अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन अगर ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलता है तो जाहिर तौर पर टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा.

बुमराह नहीं खेले तो?
सवाल ये है कि बुमराह नहीं खेले तो क्या होगा? कौन उनकी जगह लेगा? क्योंकि टीम इंडिया तीन स्पेशलिस्ट पेसर्स के साथ ही मैदान पर उतर रही है और बुमराह के ना खेलने की सूरत में टीम इंडिया को एक स्पिनर और प्लेइंग इलेवन में शामिल करना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मुकाबले में बुमराह की गैरमौजूदगी बहुत ही बड़ा झटका होगा और उनकी कमी शायद ही कोई पूरी कर पाएगा. बुमराह ने न्यूयॉर्क की पिच पर शानदार गेंदबाजी की थी. आयरलैंड के खिलाफ इस तेज गेंदबाज ने महज 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. अब देखना ये है कि बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं या नहीं? अगर वो नहीं खेले तो पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए इससे अच्छी खबर शायद कोई नहीं हो सकती.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *