IND vs PAK: रोहित शर्मा ने छठी बार तोड़ा भरोसा! पाकिस्तान के खिलाफ फिर टीम इंडिया को मझधार में छोड़ा

पाकिस्तान के खिलाफ जिस मैच का बेसब्री से इंतजार था, अपने स्टार खिलाड़ियों की धुआंधार बैटिंग देखने के लिए हर कोई बेकरार था, उन भारतीय फैंस को बस निराशा ही मिली. न्यूयॉर्क में इस महामुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों से बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. विराट कोहली और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी फेल हो गई. कोहली तो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ नाकाम रहे लेकिन कप्तान रोहित ने एक बार फिर फैंस का दिल तोड़ दिया और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनके फ्लॉप शो का सिलसिला न्यूयॉर्क में भी जारी रहा.
न्यूयॉर्क में पहली बार हो रहे भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और वही हुआ, जिसका डर जताया जा रहा था. पहले से ही नैसो काउंटी स्टेडियम की पिच अपने अजीबोगरीब बर्ताव के कारण चर्चा का मुद्दा बनी हुई थी. उस पर बारिश के कारण हुई देरी ने तेज गेंदबाजों के लिए स्थिति को और भी ज्यादा मददगार बना दिया. ऐसे में पहले बैटिंग करना मुश्किल था और वही साबित हुआ, जब दूसरे ही ओवर में विराट कोहली सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.
फिर फेल हुए रोहित
पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद नजरें कप्तान रोहित शर्मा पर थीं, जिन्होंने पिछले मैच में करीब ऐसे ही हालातों में एक दमदार अर्धशतक लगाया था. इस मैच में भी रोहित ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की तीसरी ही गेंद पर बेहतरीन छक्का जमा दिया था. इससे रोहित से बड़े स्कोर की उम्मीद जगी थी. फिर तीसरे ओवर में भी रोहित ने शाहीन पर ही एक चौका जमाया.
ये भी देखें:IND VS PAK Match Live Scorecard
बहुत खराब है रिकॉर्ड
रोहित से कुछ ऐसे ही शॉट्स की उम्मीद टीम इंडिया को थी और इसी कोशिश में तीसरे ओवर में ही वो आउट हो गए और एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में रोहित के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकल पाया. भारतीय कप्तान ने 12 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 13 रन ही बना सके. इस मैच से पहले वर्ल्ड कप में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 पारियों में सिर्फ 68 रन ही बना पाए थे. यानी कुल 6 पारियों में वो सिर्फ 81 रन ही बना सके हैं. उनका औसत सिर्फ 14.11 और स्ट्राइक रेट भी 117.59 का ही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *