IND VS PAK: विराट के जूते के बराबर नहीं है बाबर आजम…अपने ही खिलाड़ी ने पाकिस्तानी कप्तान की बेइज्जती की

भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने हैं. इस बार मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में है और मैदान न्यूयॉर्क में सज चुका है. हालांकि इस मुकाबले से पहले बाबर आजम के खिलाफ कुछ ऐसा हो गया है जिससे उनके फैंस बौखला जाएंगे. दरअसल पाकिस्तान के कप्तान के खिलाफ उनके अपने ही मुल्क के खिलाड़ी ने बेहद अजीबोगरीब बयान दिया है. बात हो रही है दानिश कनेरिया जिन्होंने कहा है कि बाबर आजम तो विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं हैं.
ये क्या बोल गए दानिश कनेरिया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक दानिश कनेरिया ने IANS से खास बातचीत में कहा कि जब भी बाबर आजम शतक लगाते हैं तो उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगती है. बाबर आजम तो विराट कोहली के जूते के बराबर भी नहीं हैं. दानिश कनेरिया ने कहा कि बाबर आजम को अमेरिका के गेंदबाजों ने ही फंसा लिया था. वो अमेरिकी गेंदबाज को भी नहीं खेल सके. पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ जीतना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
बाबर आजम पर सवाल
बाबर आजम की कप्तानी और उनकी बैटिंग की लगातार आलोचना हो रही है. अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तानी टीम की हार के बाद तो मामला हाथ से निकल चुका है. बाबर आजम ने अमेरिका के खिलाफ काफी धीमी बल्लेबाजी की थी और उसके बाद सुपर ओवर में उनकी कप्तानी खराब रही जिसके चलते पाकिस्तानी टीम हार गई. अब पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ मैच जीतना ही है क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बाबर एंड कंपनी पहले दौर से ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.
भारत का पलड़ा भारी
टी20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है. न्यूयॉर्क की पिच मुश्किल है और टीम इंडिया यहां एक वॉर्मअप मैच समेत 2 मैच खेल चुकी है. दोनों ही मैच में उसे जीत मिली. वहीं पाकिस्तानी टीम न्यूयॉर्क की पिच पर पहली बार खेलेगी और इस 22 गज की पट्टी पर सेटल होना उसके लिए आसान नहीं होगा. फिर पिछले मैच की हार के बाद पाकिस्तानी टीम का कॉन्फिडेंस भी थोड़ा डाउन होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *