IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव को पाकिस्तानी खिलाड़ी का चैलेंज, कहा- नंबर 1 हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाकर दिखाएं

टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव की एंट्री काफी देर से हुई थी. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में आने के बाद से उन्होंने लगभग हर टीम के खिलाफ धमाका किया. सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के स्टाइल को देखते हुए उनकी तुलना एबी डिविलयर्स से होने लगी और फैंस उन्हें दूसरा मिस्टर 360 कहने लगे. सूर्याकुमार धीरे-धीरे शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन बल्लेबाज बन गए. आज भी आईसीसी में उनकी रैंकिंग नंबर वन है. अब न्यूयॉर्क में बड़े मुकाबले से पहले एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उन्हें चैलेंज दे दिया है.
सूर्यकुमार यादव को इस खिलाड़ी ने दिया चैलेंज
विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे अरसे से टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन करते आए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने हर बड़े मौके पर जिम्मेदारी ली है और बल्ले से रन बनाकर भारतीय टीम को जीतने में मदद की है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा हैं. वो क्रीज पर आने के साथ ही बाउंड्री की बौछार कर खेल को पलटने की क्षमता रखते हैं. उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम में शामिल किया है. सूर्यकुमार यादव को तेज गेंदबाजी खेलना पसंद है. ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान जैसी खतरनाक पेस अटैक के सामने उनपर बहुत निर्भर करेगी. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने उन्हें चैलेंज दे दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा है कि अगर सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाकर दिखाएं.
कामरान अकमल ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं. उन्होंने हमेशा ही आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया है. रोहित शर्मा भी आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ साबित कर चुके हैं और अब बारी सूर्यकुमार यादव की है.
कामरान ने आगे कहा कि सूर्या ने दूसरी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन किया है लेकिन वो कभी पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बना सके हैं. उन्होंने सूर्या की तारीफ की और 360 डिग्री प्लेयर बताते हुए कहा कि बड़े मैचों में उनसे प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है.
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. इस टीम के खिलाफ वो 4 मैच खेल चुके हैं लेकिन महज 57 रन बनाने में कामयाब हो सके हैं. न्यूयॉर्क में मौजूद नैसो काउंटी स्टेडियम की पिच अब तक तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रही है और यहां पर हुए सभी मुकाबले लो-स्कोरिंग ही हुए हैं. अब 9 जून को सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद आमिर का सामना करेंगे. ऐसे में देखना होगा कि इस बड़े मैच में वो कामरान अकमल के चैलेंज को पूरा कर पाते हैं या नहीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *