IND vs PAK Match Tickets: भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की मारामारी… कीमत 1.86 करोड़ तक पहुंची

भारतीय टीम के लिए इस साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. उसे इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इसमें भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होना है.

जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेला जाएगा. तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से होगा. यह तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ICC ने वर्ल्ड कप मैचों के टिकट्स की बिक्री फरवरी के पहले हफ्ते में ही कर दी है.

इस जगह मिल रहे भारत-पाकिस्तान के टिकट

इस दौरान भारत और पाकिस्तान समेत लगभग बाकी सभी मैचों के टिकट बिक गए हैं. मगर अब खबर यह आ रही है कि सभी मैचों के टिकट कुछ रीसेल प्लेटफॉर्म पर दोबारा बेचे जा रहे हैं. यह टिकट StubHub और SeatGeek प्लेटफॉर्म पर मिल रहे हैं.

मगर इसमें सबसे हैरानी की बात यह है कि यूएसए टुडे के मुताबिक, भारतीय टीम को 2 मुकाबलों के टिकटों की कीमतें करोड़ों रुपयों में पहुंच गई हैं. इसमें भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट की कीमत 1.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

इस प्लेटफॉर्म पर मिल रहा सबसे सस्ता टिकट

ICC के मुताबिक, पहले फेज में टिकटों की बिक्री के दौरान टिकटों की सबसे कम कीमत करीब 497 रुपये रही थी. जबकि अधिकतम कीमत 33,148 रुपये (बगैर टैक्स) के रखी गई थी. बताया गया था कि इसके अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया गया.

हालांकि, इन रीसेल प्लेटफॉर्म पर VIP टिकटों की कीमतें करीब 33.15 लाख रुपये पेश की गईं. इसमें यदि इन रीसेल प्लेटफॉर्म की फीस भी जोड़ दी जाए तो कीमतें करीब 41.44 लाख रुपये तक पहुंच जाएंगी.

वहीं, StubHub पर भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे सस्ता टिकट 1.04 लाख का है, जबकि SeatGeek पर सबसे महंगा टिकट 1.86 करोड़ का है. जिसमें इन प्लेटफार्म की फीस भी शामिल है. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे महंगा टिकट 57.15 लाख रुपये का रहा था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *