खरीदना हैं नया फोन? इस महीने होगी नए मोबाइल की एंट्री, जोड़ डालो पैसे

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं मार्च बढ़िया समय है. इस महीने कई फोन लॉन्च होंगे, जिनमें Nothing Phone 2a और Xiaomi 14 जैसे धाकड़ हैंडसेट शामिल हैं.

आपको सस्ते से लेकर महंगे बजट में नए मोबाइल खरीदने का मौका मिलेगा. इस दौरान फोन कंपनियां फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी पेश करेंगी. नया फोन खरीदना है तो बजट तैयार कर लीजिए. आइए जानते हैं कि मार्च में कौन-कौन से फोन लॉन्च होने वाले हैं.

टांसपेरेंट डिजाइन वाले फोन के लिए फेमस ‘नथिंग’ एक नया स्मार्टफोन लाने वाली है. वहीं, रियलमी कंपनी की तरफ से दो हैंडसेट लॉन्च किए जा सकते हैं. इसके अलावा शाओमी 14 का भी काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. मार्च में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट यहां पढ़ें.

मार्च में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन

मार्च 2024 में दस्तक देने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट-

Nothing Phone 2a: इस महीने जिस फोन की काफी चर्चा है वो नथिंग फोन 2ए है. ये फोन 5 मार्च को लॉन्च होगा. अपकमिंग हैंडसेट को 25 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है.

Realme 12 Series 5G: रियलमी 12 सीरीज 6 मार्च को लॉन्च होगी. नई स्मार्टफोन सीरीज के तहत रियलमी 12 और रियलमी 12 प्लस फोन पेश किए जा सकते हैं. रियलमी 12 प्लस मीडियाटेक 7050 चिपसेट मिलनी की उम्मीद है. नए हैंडसेट की संभावित कीमत लगभग 20,000 रुपये हो सकती है.

Xiaomi 14: शाओमी 14 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. यह स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च होगा. इसमें 6.36 इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले और 50MP के तीन कैमरे मिलेंगे. स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस फोन की संभावित कीमत 60,000 रुपये के आसपास हो सकती है.

Vivo V30 Series: वीवो भी एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है. 7 मार्च को वीवो वी30 सीरीज लॉन्च होगी, जिसमें Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल हैं. प्रो मॉडल में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिपसेट मिल सकती है.

Realme Narzo 70 Pro: रियलमी नारजो 70 प्रो की रिलीज डेट सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि ये फोन मार्च में ही लॉन्च होगा. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050, Sony IMX890 कैमरा से लैस ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *