India Today Conclave 2024: ‘ये भी इंडिया के लिए…’, पिता नेम सिंह ने ध्रुव जुरेल को किया ‘रिटर्न सैल्यूट’, जानें क्यों किया ऐसा
इंग्लैंड सीरीज में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपने हालिया प्रदर्शन को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान जुरेल ने अपनी विकेटकीपिंग, धोनी संग उनकी तुलना और टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावनाओं पर भी बात की.
जुरेल ने कहा कि वह फिलहाल वर्ल्ड कप को लेकर किसी तरह का प्रेशर नहीं ले रहे हैं. जो होगा सो होगा. इस दौरान एक इमोशनल मोमेंट भी सामने आया, जब कॉन्क्लेव में मौजूद ध्रुव जुरेल के पिता नेम सिंह ने अपने बेटे को सैल्यूट किया. जुरेल के पिता भारतीय सेना में रह चुके हैं और 1999 के कारगिल युद्ध लड़ चुके हैं. ध्रुव जुरेल के पिता नेम सिंंह जुरेल
दरअसल, ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा था. यह अर्धशतक जड़ते ही उन्होंने अपने पिता को सैल्यूट किया था. जुरेल का यह सैल्यूट सेलिब्रेशन तब खूब चर्चा में आया था. माना गया था कि जुरेल ने अपने पिता को सैल्यूट कर उस अर्धशतक का जश्न मनाया था. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव की दर्शकदीर्घा में जुरेल के पिता भी मौजूद थे, इस दौरान उनसे कहा गया कि बेटे ने तो आपको सैल्यूट कर दिया, लेकिन फौज (आर्मी) में सैल्यूट वापस करने का एक ट्रेडिशन भी होता है.
इस पर जुरेल के पिता ने बेहद सहजता से अपने बेटे ध्रुव जुरेल को रिटर्न सैल्यूट किया. जुरेल के पिता ने नेम सिंह ने इस दौरान कहा, ‘मैं भी इंडियन आर्मी में था… और ये भी इंडिया के लिए खेल रहा है… तो मैं यह कर ही कर सकता हूं.’ यह बात कहते ही उन्होंने अपने बेटे को सैल्यूट किया. इसके बाद जुरेल ने भी अपने पिता को सैल्यूट किया. इस पर जुरेल काफी इमोशनल हो गए.