UP के इस शहर में बनेंगे भारत के सबसे बड़े लॉजिस्टिक पार्क, जल्द काम होगा पूरा
इसमें कोई दोराय नहीं है कि जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की बदौलत गौतमबुद्ध नगर की पहचान विश्वस्तरीय हो गई है। आज विश्व के बड़े-बड़े उद्योगपति नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्रोजेक्ट लगा रहे हैं।
इसी के चलते अब यमुना विकास प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है। एयरपोर्ट के पास देश का सबसे बड़ा एयर कार्गो बन रहा है। लिहाजा, यमुना अथॉरिटी ने दो बड़े मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
एक मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क अलीगढ़ में टप्पल-बाजना के पास बनाया जाएगा। दूसरा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन किनारे बुलंदशहर में चोला रेलवे स्टेशन के पास बसाया जाएगा।
चोला में बनेगा देश का सबसे बड़ा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क
चोला में देश का सबसे बड़ा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। यह पार्क 25 हजार हेक्टेयर एरिया में होगा। वहां 10-10 हजार एकड़ के 40 प्लॉट बनाए जाएंगे। यमुना सिटी के इंडस्ट्रियल सेक्टरों में बन रही कंपनियों में खिलौने, कपड़ा और मोबाइल फोन समेत अन्य सामान का उत्पादन होगा।
एयर कार्गो और रेल के जरिए देश-विदेश से आयात और निर्यात करना आसान हो जाएगा। टप्पल-बाजना में बनने वाला मल्टीमाॅडल लाॅजेस्टिक पार्क दिल्ली-एनसीआर के ऑर्बिटल रेल नेटवर्क से कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा इस पार्क को यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा।
चंद घंटों में देश और विदेश तक पहुंचेगा माल
इस परियोजना का काम देख रहे यमुना अथॉरिटी के अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर से आसानी से उत्पाद देश के हर कोने में पहुंचाया जा सकेगा। विदेश तक माल भेजना आसान हो जाएगा। मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनने के बाद सामान का आयत-निर्यात केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेश में किया जाएगा।
टप्पल-बाजना में बनने वाला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क ऑर्बिटल रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। यह मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क टप्पल-बाजना के पास भारत सरकार की ‘भारत माला योजना’ से जोड़ा जाएगा। इसका एरिया करीब 250 एकड़ होगा।
रेलवे, हाईवे, एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट से जुड़ेगा
अधिकारी ने आगे कहा कि यह पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जाएगा। बुलंदशहर के चोला में बनने वाले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क के लिए मास्टर प्लान-2041 में जगह चिन्हित कर दी गई है।
जल्दी ही यमुना अथॉरिटी स्कीम निकालेगी। यह मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क दिल्ली-हावड़ा रेल नेटवर्क और चोला-पलवल नेटवर्क के साथ-साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल से सटकर निकलने वाले एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।