Indigo Flight : ‘बस 2 मिनट का ईंधन बचा…’ जब अयोध्या से दिल्ली आ रही फ्लाइट के यात्रियों की हलक में अटकी जान

योध्या से चल कर दिल्ली पहुंचने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट (Ayodhya to Delhi Indigo Flight) खराब मौसम के कारण दिक्कत में आ गई थी, बताते हैं कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो पाई फिर इसे चंडीगढ़ में लैंड कराया गया तो पता चला कि इस विमान में बस 2 मिनट का ईंधन बचा था जिसके बाद इसमें यात्रा कर रहे लोगों की सांसें अटक गईं।

जब इसे चंडीगढ़ में लैंड कराया गया तो पता चला कि फ्लाइट में मात्र 2 मिनट का फ्यूल बचा था, घटना 13 अप्रैल को इंडिगो की फ्लाइट में हुई मीडिया रिपोर्टों में इस विमान में सवार एक यात्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने इस ‘तकलीफदेह अनुभव’ के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने लिखा, ‘कल अयोध्या से दिल्ली के लिए @IndiGo6E उड़ान संख्या 6E2702 के साथ एक दु:खद अनुभव हुआ, यह फ्लाइट शाम 3:25 बजे अयोध्या से टेकऑफ करके शाम 4:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी, हालांकि शाम करीब 4:15 बजे पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे पर मौसम खराब होने की वजह से लैंडिंग में देरी की घोषणा की और आश्वासन दिया कि विमान में 45 मिनट का होल्डिंग फ्यूल है।

उन्होंने लिखा, ‘पायलट ने दो बार लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन खराब मौसम के कारण लैंडिंग नहीं कर सका और फिर भी आगे की रणनीति तय करने में बहुत समय बर्बाद किया’ दिल्ली एयरपोर्ट पर 2 बार लैंडिंग की कोशिश फेल होने के बाद पायलट ने फ्लाइट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ मोड़ने की घोषणा की।

‘केवल 1 या 2 मिनट का ईंधन बचा था’

यात्री ने लिखा, ‘लैंडिंग के बाद हमें क्रू स्टाफ से पता चला कि केवल 1 या 2 मिनट का ईंधन बचा था, यात्रियों के लिए यह कितनी कठिन परीक्षा थी @DGCA @MoCA_GoI कृपया पूछें कि क्या सभी एसओपी का पालन किया गया था या क्या यह बाल-बाल बचने का मामला था?’

‘घबराहट के कारण उल्टी करना शुरू कर दिया था’

यात्री ने कहा, ‘उस समय तक बहुत सारे यात्री और चालक दल के एक कर्मचारी ने घबराहट के कारण उल्टी करना शुरू कर दिया था’ उन्होंने बताया कि लैंडिंग के बाद यात्रियों को चालक दल के जरिये पता चला कि उस फ्लाइट में बस 2 मिनट का ईंधन बचा था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *