इंफोसिस का शेयर दो फीसदी फिसला, चौथी तिमाही के नतीजों के बाद निवेशक निराश
नई दिल्ली. देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने कल यानी गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए. चौथी तिमाही में कंपनी का समेकित लाभ 30 फीसदी बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये हो गया.
इंफोसिस की कंसोलेडिट आय तिमाही आधार पर ₹38,821 करोड़ से घटकर ₹37923 करोड़ हो गई है. वहीं, कंपनी की डॉलर आय में भी अनुमानों से कम रही. इंफोसिस ने अपने वित्त वर्ष 2025 के आउटलुक में अपने रेवेन्यू गाइडेंस को एनालिस्ट के अनुमान से 1-3 फीसदी तक कम कर दिया.
रेवेन्यू गाइडेंस और डॉलर आय अनुमानों के अनुरूप न रहने के कारण आज यानी शुक्रवार को इंफोसिस के शेयर दबाव में है. आज यह आईटी स्टॉक कल के बंद भाव, 1,419.25 रुपये के मुकाबले कमजोरी के साथ 1385 रुपये पर खुला. बाजार खुलने के बाद एक बार यह दो फीसदी तक गिर गया. सुबह 11:10 बजे इंफोसिस शेयर एनएसई पर 14.02.20 रुपये (Infosys Share Price) पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक महीने में इंफोसिस शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, साल 2024 में अब तक यह शेयर 9.50 फीसदी गिरा है.
डॉलर आय में गिरावट झटका
इंफोसिस ने अपने वित्त वर्ष 2025 के आउटलुक में अपने रेवेन्यू गाइडेंस को एनालिस्ट के अनुमान से 1-3 फीसदी तक कम कर दिया. क्योंकि डिजिटल प्रोजेक्ट्स में कमजोरी जारी रही. अनिश्चित मांग के माहौल के बीच कंपनी ने पिछली पांच तिमाहियों में अपने एनुअल रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को पांच बार संशोधित किया है.
चौथी तिमाही में Infosys की डॉलर आय की बात करें तो यह 456.4 करोड़ डॉलर रही. जबकि, इसे 465 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान था. पिछली तिमाही में Infosys की डॉलर आय 466.3 करोड़ डॉलर रही थी. तिमाही आधार पर डॉलर आय में 2.1% की गिरावट देखने को मिली है. चौथी तिमाही में कंपनी की रुपए आय ₹37923 करोड़ रही. इसे ₹38640 करोड़ रहने का अनुमान था. ये लगातार दूसरी तिमाही है, जब Infosys की आय में गिरावट देखने को मिली है.
क्या है एनालिस्ट्स की राय?
इंफोसिस को ट्रैक करने वाले 46 एनालिस्ट में से 32 ने इस शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है. 7 ने इसे ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है और 7 ने ‘sell’ रेटिंग दी है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इंफोसिस शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने इस आईटी स्टॉक का टार्गेट प्राइस 1630 रुपये निर्धारित किया है. ब्रोकरेज फर्म सिटी ने ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस 1550 रुपये रखा है.
जेपी मॉर्गन ने इस शेयर को ओवरवेट रेटिंग दी है लेकिन टार्गेट प्राइस को 1740 रुपये से घटाकर 1700 रुपये कर दिया है. गोल्डमैन सॉक्स ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है, लेकिन टार्गेट प्राइस को 1710 रुपये से घटकार 1650 रुपये कर दिया है.