IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ…

IPL 2024 की शुरुआत होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और आखिरकार टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच के लिए टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। पहला मैच कई लीग्स में विजेता रही CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) और अपना की ट्रोफी से अबतक दूर रही RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के बीच खेला जाना है। दर्शक अब इस मैच की टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि इस साल भी CSK में महेंद्र सिंह धोनी टीम में अपनी शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते दिखाई देंगे। हम यहां आपको IPL के ओपनिंग मैच के बारे में और इसकी टिकट से संबंधित सभी जानकारियां दे रहे हैं।

कब शुरू होगा IPL 2024?

IPL के 17वें सीजन की शुरुआत शुक्रवार, 22 मार्च को होने जा रही है। पहला मैच CSK और RCB के बीच होना होना है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब डिफेंडिंग चैंपियन का सामना पिछले सीजन के उपविजेता से नहीं होगा।

किस समय और कहां होगा IPL 2024 का पहला मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला ओपनिंग मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेपॉक के नाम से मशहूर यह मैदान CSK का घरेलू मैदान है। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

CSK vs RCB की टिकट कहां से खरीदें? 

CSK और RCB के बीच होने वाले इस पहले मुकाबले की टिकट ऑनलाइन खरीदी जा सकती है। यदि आप भी मैच देखना चाहते हैं, तो आप इसकी टिकट Insider, Paytm ऐप और BookMyShow के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आप CSK की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी टिकट खरीद सकते हैं।

टिकटों की कीमत?

टिकट को पांच कैटेगरी में बांटा गया है। सबसे कम कीमत 1,700 रुपये से शुरू होती है और KMK Terrace की टिकट 7,500 रुपये में बेची जा रही है। ओपनर मैच होने के चलते टिकट की कीमतें ज्यादा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *