IPL 2024, GT vs DC Pitch Report, Weather: गुजरात-दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
IPL 2024, GT (Gujarat Titans) vs DC (Delhi Capitals) Pitch Report And Ahmedabad Weather Forecast Today: आईपीएल 2024 में आज सीजन का 32वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें।
अब तक दोनों टीमों के लिए मौजूदा टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है और दोनों ही टीमें फिलहाल शीर्ष चार टीमों से काफी दूर हैं। आज का मुकाबला शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये भारतीय क्रिकेट के दो युवा कप्तानों की टक्कर भी होगी। मेजबान टीम गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जो एक बार फिर पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं।
आज होने वाले गुजरात-दिल्ली आईपीएल मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों का अब तक का सफर कैसा रहा है। जहां तक बात है गुजरात टाइटंस की तो उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें 3 जीते हैं और उतने ही हारे भी हैं। वे अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में 6 अंकों के साथ छठे पायदान पर हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की है जबकि चार मैच गंवा दिए हैं। दिल्ली की टीम अंक तालिका में 4 अंकों के साथ नौवें नंबर पर है। अब जानते हैं कि आज जब ये दोनों टीमें टकराएंगी तो कैसी होगी पिच और आज कैसा है अहमदाबाद के मौसम का हाल।
गुजरात टाइटंस-दिल्ली कैपिटल्स पिच रिपोर्ट (GT vs DC Pitch Report)
मेजबान गुजरात और मेहमान दिल्ली की टीमों के बीच होने वाला आज का मैच अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच की बात करें तो कई अन्य आईपीएल विकेटों की तरह यहां भी बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलेगा। इस सीजन में यहां का औसत स्कोर 160 रन के पार रहा है। शुरुआत के मैचों में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने खूब रन बनाए लेकिन पिछले दो मुकाबलों से कुछ बदलाव भी देखने को मिला है जहां लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने जीत दर्ज की है। ऐसे में पिच के इस बदले हुए अंदाज को भांपते हुए टॉस जीतने वाली टीम बाद में बल्लेबाजी करने का निर्णय ले सकती है। यहां खेले गए पिछले मुकाबले में तो पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गए 200 रनों के लक्ष्य को भी हासिल कर लिया था। बॉलिंग विभाग में यहां पर अब तक खेले गए तीन मैचों में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ बीच के ओवरों में स्पिनर्स का भी दम देखने को मिला है, लेकिन इन तीनों ही मुकाबलों में अब तक गेंदबाज किसी भी टीम को ऑलआउट करने में सफल नहीं हुए हैं।
आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम? (Ahmedabad Weather Today)
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला आज का मुकाबला अहमदाबाद में होगा तो यहां के मौसम की चर्चा भी कर लेते हैं। आज अहमदाबाद में मौसम काफी गर्म रहने वाला है। दिन में धूप के साथ-साथ बादलों की आवाजाही और धुंध भी रहेगी। बारिश के यहां कोई आसार नहीं है। उमस भी ज्यादा नहीं होगी, लेकिन दिन का तापमान इतना होगा कि शाम को जब मैच शुरू होगा तब भी उसकी तपिश का खिलाड़ियों को अहसास जरूर होगा। आज अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
गुजरात और दिल्ली की टीमें (GT and DC SQUADS)
दिल्ली कैपिटल्स टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिच नॉर्किया, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर गुर्क, ललित यादव और मिचेल मार्श।
गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, मानव सुथार, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद और साई किशोर।