हवा से बातें करने वाली है यह इकलौती वंदेभारत, एक बार बैठेंगे तो हमेशा यादगार रहेगा सफर, अभी बुक कराएं टिकट
देश में 45 से अधिक सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन हो रहा है. सभी ट्रेनों की स्पीड अलग-अलग है, लेकिन इनमें एक ट्रेन ऐसी है जो सफर के दौरान हवा से बातें करती है. यानी सभी वंदेभारत ट्रेनों में सबसे तेज चलने वाली यह है. एक बार बैठेने के बाद यादगार सफर बन जाता है.
वंदेभारत एक्सप्रेस की डिजाइन 180 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से की गई है, लेकिन मौजूदा समय ट्रैक ऐसे नहीं हैं कि सभी ट्रेनों को फुल स्पीड में दौड़ाया जाए. भविष्य में सभी वंदेभारत ट्रेनों को 160 किमी. की स्पीड से दौड़ाने की योजना है. मौजूदा समय केवल एक वंदेभारत 160 किमी. की स्पीड से दौड़ रही है ।
जी हां, यहां बात कर रहे हैं दिल्ली भोपाल वंदेभारत एक्सप्रेस की, जो मौजूदा समय देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन आगरा तक यह ट्रेन 160 किमी. की स्पीड से दौड़ती है. स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाहर दिख रही चीजें पलक झपकते गायब हो जाती हैं. चलती ट्रेन में स्टेशन का नाम भी ठीक से पढ़ा नहीं जा सकेेेगा. हालांकि पूरा ट्रेन सफर में 160 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से नहीं चलती है.
सबसे तेज चलने वाली भोपाल वंदेभारत एक्सप्रेस है, जो 160 किमी.प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है. हवाई जहाज के टेक ऑफ और लैंडिंग के दौरान होने वाली स्पीड से करीब आधी होती है. हवाई जहाज की टेक ऑफ और लैंडिंग के दौरान स्पीड 250 से 300 किमी. प्रति घंटे की होती है.
मौजूदा समय देश सभी राज्यों में (पूर्वत्तर के राज्यों को छोड़कर) वंदेभारत एक्सप्रेस का सफल संचालन हो रहा है. लोगों को वंदेभारत का सफर खूब भा रहा है. कई ट्रेनों में आक्यूपेंसी रेट खूब अच्छा है. इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई शहरों से दो-दो वंदेभारत ट्रेनों का संचालन तक शुरू हो चुका है. देश की सबसे पहली वाराणसी से शुरू हुई थी, इसके बाद हाल ही में दूसरी ट्रेन भी शुरू हो चुकी है. इसी तरह माता वैष्णो देवी के लिए भी दूसरी ट्रेन चल रही है.