क्या दुनिया में ऐसी कोई चीज़ है, जिसकी गंध से डर जाते हैं सांप? आप भी जान लीजिए, आएगा काम

यूं तो सांप किसी को हानि नहीं पहुंचाता लेकिन खतरा भांपते ही अपने पास आत्मरक्षा के हथियार के रूप में घातक जहर का इस्तेमाल करता है. ऐसे में साँप खतरनाक जानवर बन जाते हैं. लोगों में सांपों का डर बना हुआ है. सांपों से हर कोई दूर रहना चाहता है, लेकिन सांपों को सुरक्षित रूप से कैसे भगाया जाए? क्या इस दुनिया में ऐसी कोई चीज़ है जिसकी गंध से सांप दूर भाग सकते हैं?

आइए आज एक ऐसी चीज के बारे में जानें, जिसकी गंध सांपों को भगाने में कारगर है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Quora पर एक यूजर ने इससे जुड़ा सवाल पूछा है और कई लोगों ने इसका जवाब भी दिया है. उसके आधार पर चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो चीज़ें, जो सांपों को दूर भगाती हैं.सवाल के जवाब में एक यूज़र ने बताया सांप मिट्टी के तेल की गंध बर्दाश्त नहीं कर सकते और उसके पास भी नहीं आते. हालांकि एनिमल वेबसाइट एज़-एनिमल में 14 चीजें बताई गई हैं, जिन्हें सूंघते ही सांप चलते बनते हैं. इनमें लहसुन और प्याज़ प्रमुख हैं.

इसके अलावा, पुदीना, लौंग, तुलसी, दालचीनी, सिरका, नींबू और सबसे महत्वपूर्ण अमोनिया गैस भी हैं. कई बार धुएं से सांप भी प्रभावित हो जाते हैं. यानी इन्हें धुएं से भी भगाया जा सकता है. सांपों को इन सभी चीजों की गंध बहुत अजीब लगती है, इसलिए वे इससे दूर भागने की कोशिश करते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *