क्या आपके काले बालों का रंग बदलकर हो रहा है भूरा? एक्‍सपर्ट से समझें इसका कारण

कुछ लोगों के बाल समय से पहले सफेद हो जाते हैं, वहीं कुछ लोगों के बाद समय से पहले टूटते हैं और झड़ने लगते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं, ज‍िनके नेचुरल काले बाल, भूरे हो जाते हैं।

बालों को डाई करवाए ब‍िना, बालों का भूरा होना सामान्‍य नहीं है इसके पीछे जरूरी कुछ कारण हो सकते हैं। बालों को अपनी इच्‍छा से भूरा कराना और बालों का प्राकृत‍िक रूप से भूरा होना सही है। लेक‍िन बालों का रंग अचानक बदलना सही नहीं है। शरीर में होने वाले बदलाव या क‍िसी साइड इफेक्‍ट के कारण बालों का रंग भूरा होता है। इसके पीछे छुपे कारणों को व‍िस्‍तार से आगे बताएंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।

काले बाल अब भूरे क्‍यों हो रहे हैं?- Why My Hair is Turning Brown From Black

जब भी आपको ऐसा लगे क‍ि बालों का रंग बदल रहा है, तो बालों पर चंपी करें। बालों में रूखेपन के कारण बालों का रंग बदल सकता है। तेल को गर्म करके बालों पर लगाकर स‍िर की माल‍िश करें।

इसके अलावा जो लोग धूप में ज्‍यादा समय ब‍िताते हैं, उनके बाल भी काले से भूरे हो सकते हैं। यूवी रेज के कारण बालों का रंग बदलता है, इससे बचने के ल‍िए जब भी आप बाहर जाएं, तो स‍िर पर टोपी या स्‍कार्फ जरूर रखें।

हेयर केयर प्रोडक्‍ट के साइड इफेक्‍ट के तौर पर भी बालों का रंग काले से भूरा हो सकता है।

डाई या मेहंदी लगाने के कारण भी बाल काले से भूरे हो जाते हैं, इसल‍िए डाई से बचना चाह‍िए। ऐसी मेहंदी का प्रयोग करें, ज‍िसमें प्राकृत‍िक तत्‍व मौजूद हों, ताक‍ि वह बालों के रंग को खराब न होने दे।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *