itel ColorPro 5G Launch: लॉन्च हुआ रंग बदलने वाला सस्ता 5G फोन, कीमत है सिर्फ 9,999 रुपये
10 हजार रुपये तक के बजट में 5G स्मार्टफोन तो आसानी से मिल जाता है लेकिन इस बजट में Colour Changing Smartphone मिलना मुश्किल है. इसी मुश्किल को itel ने दूर करते हुए नए itel ColorPro 5G स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो कलर चेंजिंग बैक पैनल के अलावा इस फोन में 12 जीबी तक रैम का भी फायदा मिलता है.
इस आईटल स्मार्टफोन को आप लेवेंडर फैंटेसी और रिवर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. कम कीमत में उतारे गए इस फोन में कौन-कौन सी खूबियां दी गई हैं और इस फोन को खरीदते वक्त आपको कौन-कौन से ऑफर्स मिलेंगे? आइए जानते हैं.
itel ColorPro 5G Price in India
रंग बदलने वाले इस लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन की कीमत 9 हजार 999 रुपये है, इस दाम में आप लोगों को इस हैंडसेट का 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. फोन के साथ कंपनी की तरफ से 1 साल की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी मिल रही है.
इसके अलावा 3 हजार रुपये का एक ट्रॉली बैग भी दिया जाएगा जिसकी कीमत 3 हजार रुपये है. लेकिन ये दोनों ही लिमिटेड पीरियड ऑफर्स हैं जिनका फायदा सिर्फ तभी मिलेगा जब अगले 100 दिनों में आप इस फोन को खरीदेंगे.
Introducing the itel ColorPro 5G Smartphone a revolution in your hands. Experience the breakthrough IVCO technology and ultra-fast 5G++ connectivity at just Rs 9999. It’s not just a phone; it’s a game-changer.#itelColorPro5G #ColorPro5G #itelSmartphone #BeUnstoppable pic.twitter.com/bEJU5GgrHf
— itel India (@itel_india) July 17, 2024
itel ColorPro 5G Specifications
डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
बैटरी क्षमता: 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
रैम: वैसे तो फोन में 6 जीबी रैम दी गई है लेकिन 6 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 12 जीबी तक बढ़ाना संभव है.