जयमाल के बाद दुल्हन के पीछे-पीछे कमरे में पहुंच गया दूल्हा, किया कुछ ऐसा, 2 दिन बाद हो पाई शादी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के करहल कस्बे में शादी के दौरान हंगामा हो गया. जयमाल के बाद दुल्हन अपने कमरे में गई तो दूल्हा भी उसका पीछा करते पहुंच गया और बड़े कांड को अंजाम दे दिया. दूल्हे की हरकत से नाराज दुल्हन ने सात फेरे लेने से इनकार कर दिया. बाद में मामला थाने भी पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के करहल कस्बे के युवक की शादी बसरेहर के एक गांव की युवती से तय हुई थी. करहल के ही एक गेस्ट हाउस में शनिवार को दोनों पक्ष शादी के लिए एकत्र हुए. सज-धज कर दुल्हन स्टेज पर पहुंची और खुशी-खुशी जयमाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसी बीच दूल्हा-दुल्हन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. नाराज होकर दुल्हन अपने कमरे में चली गई. दूल्हे भी गुस्से में दुल्हन का पीछा करते हुए उसके कमरे में जा पहुंचा और एक बार फिर से दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने आपा खो दिया और दुल्हन को थप्पड़ जड़ दिए.

नाराज दुल्हन ने फिर शादी से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर समझौता कराया और फिर शादी संपन्न हुई. करहल प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी का कहना है कि शादी समारोह में विवाद के बाद दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों को पुलिस थाने लाया गया था. बातचीत के बाद मामला सुलट गया. दोनो पक्षों की राजमंदी के बाद शादी हो गई.

दूसरे दिन हुई शादी, दूल्हे के घर में हुए फेरे

दोनों पक्षों में सहमति के बाद दुल्हन ने अपनी शिकायत वापस ली और दूल्हे के घर पहुंची. दूल्हे के घर में ही सात फेरे लिए. फेरे लेने के बाद दुल्हन ने कहा, ‘कुछ विवाद आपस में हो गया था. समझौता हो जाने के बाद अब सब कुछ ठीक है.’ दूल्हे की मां ने कहा, ‘दोनों पक्षों में आपस में कुछ विवाद हो गया था. घर पर आकर फेरे पड़े हैं. मुझे बहू के घर आने की बहुत खुशी है. शादी-विवाह में तो ये सब होता रहता है.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *