धोते समय रंग छोड़ देता है कपड़ा? ये एक चीज डालो हमेशा के लिए रंग हो जाएगा पक्‍का

जब भी हम बाजार से कपड़े खरीदते हैं, तो मन में ख्‍याल आता है कि कहीं इसका रंग तो नहीं निकलेगा। खासतौर से कॉटन के नीले, लाल, गुलाबी रंग के कपड़े तो हमेशा रंग छोड़ते हैं। पहली बार धुलने पर इन कपड़ों से ज्‍यादा रंग निकलता है, वहीं दूसरी या तीसरी बार धोने पर भी ये रंग छोड़ना नहीं छोड़ते। नतीजा कपड़े फेड हो जाते हैं और पहनने लायक नहीं रहते। इस समस्‍या से महिलाओं को कई बार दो चार होना पड़ता है। यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे कपड़ों का रंग वहीं का वहीं फिक्स हो जाएगा। तो आइए जानते हैं एक शानदार ट्रिक।

सबसे पहले आधी बाल्‍टी पानी में 50-60 ग्राम फिटकरी डालें।

अब इसमें करीब दो मुट्ठी नमक डालें।

अब धीरे-धीरे सारे कपड़ों को खोलते हुए इस पानी में डाल दें।

कपड़ों को कम से कम दो घंटे भिगोकर रखें।

अब एक -एक कपड़े को उठाएं और साफ पानी में डालें। ताकि नमक और फिटकरी अच्‍छी तरह से निकल जाए।

कुछ रंगे के कपड़ों को कलर तो यहीं फिक्स हो जाता है, लेकिन अगर कुछ का निकले , तो ये बस एक बार ही निकलेगा फिर अपने आप फिक्‍स हो जाता है।

आप अपने कपड़ों से नमक और फिटकरी के बिल्‍डअप को निकालने के लिए विनेगर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। अगर आप चाहती हैं कि कपड़ों का कलर फिर से न निकले, तो इन्‍हें विनेगर के पानी में डाल दें। कम से कम आधा घंटा कपड़ों को भिगोकर रखें और कपड़ों को फटकार कर सूखने के लिए डाल दें। ध्‍यान रखें कि कपड़ों को छांव में सुखाना है, ताकि धूप में ये फेड न हों।

फैब्रिक डाई का इस्‍तेमाल करें-

कई बार कपड़ों का कलर बार-बार धोने पर भी निकलता है। जिससे कपड़े पूरी तरह से खराब हो जाते हैं और मजबूरन इन्‍हें फेंकना पड़ जाता है। ऐसा हो, तो आप कपड़ों को धोते समय फैब्रिक डाई का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको कपड़ों पर लगे लेबल को ध्यान से पड़ना चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *