दिग्गज गेंदबाज ने रो कर लिया संन्यास, टीम में नहीं चुने जाने की वजह से फैसला, टेस्ट में लगाया विकटों का दोहरा शतक

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज नील वैगनर ने एंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 12 साल के लंबे करियर पर उन्होंने आखिरकार विलाम लगाने का मुश्किल फैसला ले लिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेलन के बाद विदाई लेते वक्त उनकी आंखे भर आई. तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 37 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

दक्षिण अफ्रीका में जन्में वैगनर ने न्यूजीलैंड की तरफ से 64 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 37 की औसत से 260 विकेट लिए. वह न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम में जगह मिलने की संभावना नहीं थी और उन्होंने पांच टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.

वैगनर ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तथा वह न्यूजीलैंड के सबसे सफल दौर में टीम का अहम हिस्सा रहे. उन्होंने टीम को 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वैगनर ने जो 64 टेस्ट मैच खेले उनमें से न्यूजीलैंड ने 34 में जीत दर्ज की. वैगनर 2008 में दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड आ गए थे और उन्होंने ओटैगो प्रांत की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *