सिर से पैर तक जवान बनाती है हिमालय की ये देसी जड़ी बूटी, रॉकेट की स्पीड से चलेगा दिमाग
हिमालय भारत की पहचान है जो अनगिनत प्राकृतिक जड़ी बूटियों से भरा है। लद्दाख, लाहुल-स्पीति और हिमाचल में मिलने वाला छरमा भी औषधीय गुणों से भरा है। यह अकेला ऐसा प्लांट बेस्ड प्रॉडक्ट है जो दिमाग के लिए सारे जरूरी ओमेगा फैटी एसिड देता है।
दुनिया में मशहूर हैं छरमा के फायदे
इसे सी बकथोर्न भी कहा जाता है और इस पौधे-झाड़ी के फल, पत्तों और बीजों से तेल निकाला जाता है। यह तेल स्किन पर लगाने और खाने के काम आता है। सिर से पैर तक यह हजारों बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है।
100 साल तक जवान रहने का तरीका
उम्र बढ़ने पर स्किन की इलास्टिसिटी और ग्लो खोने लगता है। छरमा का तेल बुढ़ापे की बीमारियों का खतरा कम करने के साथ झुर्रियां, ड्राई स्किन, खुजली और झाइयों को मिटाता है। जिससे स्किन पहले से ज्यादा जवान दिखाई देने लगती है।
सारे काम तेजी से करेगा दिमाग
ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए ओमेगा फैटी एसिड आवश्यक हैं। Wiley पर मौजूद 2004 की एक रिसर्च के मुताबिक इसकी कमी से आपकी बुद्धि में कमी, डिप्रेशन, सोचने-समझने की कम क्षमता, दिल की बीमारी, आर्थराइटिस होता है। छरमा तेल में 4 महत्वपूर्ण फैटी एसिड होते हैं जो इन समस्याओं से बचाते हैं।
डायबिटीज और हार्ट डिजीज का इलाज
अगर आपको हार्ट डिजीज या डायबिटीज का जरा भी खतरा सताता है तो छरमा का इस्तेमाल शुरू कर दें। इसके एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लामेटरी गुण दिल को डैमेज होने से बचाते हैं। यह ऑयल इंसुलिन सेंसिटिविटी और इसका प्रॉडक्शन बढ़ाने में भी मदद करता है।
फैटी लिवर से छुटकारा
शराब पीने वालों को फैटी लिवर हो जाता है। यह कैंसर और सिरोसिस बन सकता है जो कि घातक बीमारी है। देखा गया है कि इस तेल में हेल्दी फैट्स, विटामिन ई और कैरोटेनोइड्स होते हैं जो लिवर की सेल्स को डैमेज से बचाते हैं।
एंटी कैंसर की ताकत
इसके अंदर फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो अपने एंटी कैंसर गुणों के लिए जाने जाते हैं। यह कंपाउंड कैंसर सेल्स को मारने की ताकत रखते हैं। इनके असर से इम्युनिटी भी बढ़ती है जो शरीर को किसी भी खतरनाक सेल्स से बचाती है।